Jashpur News : छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने मतदान दल के प्रशिक्षण में शराब पीकर आने वाले मतदान अधिकारी अमीन खलखो को निलंबित (Teacher Suspended) कर दिया है। निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी फरसाबहार नियत किया जाता है तथा निलम्बन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पत्रता होगी।
जानकारी के मुताबिक, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा जशपुर के अनुसार लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान दल का एक दिवसीय प्रशिक्षण 1 मई को महारानी लक्ष्मीबाई शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में आयोजित किया गया था।
इसमें मतदान अधिकारी अमीन खलखो, सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला कोदपानी फरसाबहार नशे की हालत में पाए गए। इस पर उसकी मेडिकल जांच कराई गई। डॉक्टर ने रिपोर्ट में एल्कोहल कंज्यूम करने की बात कही। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की गई है।
जशपुर जिले के फरसाबहार ब्लॉक के प्राथमिक शाला कोदपानी में अमिन खलखो सहायक शिक्षक टी (एलबी) के पद पर पदस्थ थे। अमिन खलखो द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को गंभीरता से न लेते हुए प्रशिक्षण में मादक पेय पदार्थ सेवन कर उपस्थित होना घोर लापरवाही एवं अशोभनीय कार्य किया गया है।
उनका उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 23 के सर्वथा विपरीत है। लोक प्रतिनिधित्व नियम, 1951 के धारा 28 ए तथा छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण,नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित (Teacher Suspended) किया जाता है।