Agra Teacher Fight Viral Video : उत्तर प्रदेश के आगरा में मिडिल स्कूल में महिला प्रिंसिपल और एक महिला टीचर मामूली बात पर बुरी तरह भिड़ गए. बात हाथापाई तक आ गई. प्रिंसिपल और टीचर के बीच मारपीट बहस और खींचतान का स्कूल में किसी ने वीडियो (Teacher Fight Viral Video) बना लिया और सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया.
घटना के 4 वीडियो वायरल हो रहे हैं. पहला वीडियो 45 सेकंड का है. दूसरा 3 मिनट 51 सेकेण्ड का है. तीसरा 1 मिनट 13 सेकेण्ड और चौथा वीडियो 52 सेकेण्ड का है. पहले 45 सेकेण्ड के वीडियो में महिला प्रिंसिपल टीचर को स्कूल लेट आने के लिए टोक रही है जिस वजह से दोनों में बहस हो जाती है.
Kalesh b/w a female teacher and the school principal over coming late to school, Agra UP
pic.twitter.com/RyfA6cSV1Z— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 3, 2024
टीचर भी प्रिंसिपल पर चार दिनों से लेट आने का आरोप लगा रही है. मौजूद स्टॉफ के लोग प्रिंसिपल को चुप हो जाने के लिए बोलते रहते हैं लेकिन दोनों में विवाद बढ़ता जाता है. दूसरे 3 मिनट 51 सेकेण्ड के वीडियो (Teacher Fight Viral Video) में दोनों के बीच तीखी बहस चल रही है.
दोनों एक दूसरे के लिए अभद्र भाषा यूज कर रहे हैं. टीचर प्रिंसिपल से कहती है कि तुझे नौकरी करना सीखा दूंगी, जिससे प्रिंसिपल और ज्यादा भड़क जाती है. वहां मौजूद लोग दोनों को बहस न करने की सलाह दे रहे हैं लेकिन दोनों के बीच बहस चलती रहती है. थोड़ी ही देर में प्रिंसिपल और टीचर की ये बहस मारपीट का रूप ले लेती है.
Kalesh b/w a Female Teacher and the school Principal over coming late, Driver Interference (PART-2)pic.twitter.com/asm6mUm08y https://t.co/Vg5PqKuDy2
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 3, 2024
प्रिंसिपल टीचर का गाल पकड़ कर नोंच लेती है तो खींच तान में टीचर भी प्रिंसिपल का सूट फाड़ देती है.वीडियो बना रही एक महिला टीचर और प्रिंसिपल का ड्राइवर दोनों को रोकने में लगे हुए हैं.
जानकारी के अनुसार यह पुरा मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र के सींगना गांव स्थित प्राइमरी स्कूल का है. शुक्रवार सुबह महिला टीचर गुंजा चौधरी स्कूल लेट पहुंची थीं.इसी बात पर प्रिंसिपल ने उन्हें टोक दिया.
Kalesh b/w a female teacher and the school principal over coming late to school, Agra UP
pic.twitter.com/RyfA6cSV1Z— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 3, 2024
प्रिंसिपल के टोकने से गुंजा भड़क गई. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई.खबर लिखे जाने तक दोनों तरफ से थाना सिकंदरा में तहरीर देदी गई है.पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है. मले की छानबीन की जा रही है.
