Teacher Deployment Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के 10,538 स्कूलों में शिक्षकों की बहाली, अब कोई भी विद्यालय खाली नहीं

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा युक्तियुक्तकरण (Teacher Deployment Chhattisgarh) निर्देशों के तहत राज्य स्तर पर व्यापक कार्यवाही संपन्न की गई है। इस कार्रवाई के परिणामस्वरूप कुल 16,165 शिक्षकों एवं प्राचार्यों का समायोजन किया गया और अब प्रदेश का कोई भी विद्यालय शिक्षक-विहीन नहीं है।

पहले जहां 5,936 विद्यालय एकल-शिक्षकीय थे, युक्तियुक्तकरण के बाद यह संख्या घटकर केवल 1,207 प्राथमिक शालाओं तक सीमित रह गई है। इस परिवर्तन से एकल-शिक्षकीय विद्यालयों की समस्या में उल्लेखनीय कमी आई है।

स्कूल शिक्षा विभाग ने अतिशेष शिक्षकों का विषयवार चिन्हांकन किया। यदि किसी विद्यालय में किसी एक विषय का शिक्षक अतिशेष पाया गया, जबकि उसी विद्यालय में किसी अन्य विषय का पद रिक्त था, तो ऐसे अतिशेष शिक्षक का (Teacher Deployment Chhattisgarh) युक्तियुक्तकरण कर रिक्त पद पर पदस्थापना की गई।

युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के दौरान पदस्थापना तिथि, विषय, विकलांगता और परिवीक्षा अवधि जैसे कारकों को विशेष ध्यान में रखा गया। अतिशेष शिक्षकों की गणना उनकी सेवा पुस्तिका में दर्ज मूल विषय के आधार पर की गई है। इस कदम से शिक्षकों का कुशल समायोजन सुनिश्चित हुआ और प्रत्येक विद्यालय में () शिक्षक की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। जिन शिक्षकों ने नए पदस्थापन स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है, उनके वेतन की प्रक्रिया पूर्व पदस्थ संस्था से प्राप्त अंतिम वेतन प्रमाणपत्र के आधार पर की जा रही है।

इसके अतिरिक्त, युक्तियुक्तकरण के दौरान प्राप्त विभिन्न अभ्यावेदन, जिनमें न्यायालयीन प्रकरण भी शामिल हैं, पर शासन गंभीरता से विचार कर रहा है। इन प्रकरणों की समीक्षा संभागीय आयुक्त की समिति, संचालनालय स्तरीय समिति और शासन स्तरीय समिति द्वारा की जा रही है। जल्द ही इसका (Teacher Deployment Chhattisgarh) समाधान किया जाएगा। यह युक्तियुक्तकरण पहल राज्य के स्कूल शिक्षा ढांचे को मजबूत करने और प्रत्येक विद्यालय में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।