GST Cut On Tata Cars : हाल ही में जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में फैसला लिया गया कि 1200 सीसी तक के पेट्रोल इंजन, 1500 सीसी तक के डीजल इंजन और 4 मीटर से कम लंबाई वाली कारों पर अब 18% जीएसटी (GST Reforms) लगेगी। इसका असर टाटा मोटर्स (Tata Cars GST Cut) पर पड़ा और कंपनी ने अपने पूरे व्हीकल रेंज की कीमतों में कटौती (Tata Car Price Reduction) का ऐलान किया।
Tata Cars Price Post GST Cut : गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST Reforms) स्लैब में बड़े बदलाव के बाद टाटा मोटर्स ने आज आधिकारिक रूप से अपनी कारों की कीमत में कटौती की घोषणा की। टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती कार टाटा टिएगो से लेकर लोकप्रिय SUV टाटा सफारी तक, सभी वाहनों में कीमतों में बदलाव किया है। ये नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से देश भर के डीलरशिप पर लागू होंगी (Passenger Vehicle GST Cut)।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, “22 सितंबर 2025 से लागू होने वाली GST कटौती एक समयानुकूल और प्रगतिशील फैसला है। इससे लाखों लोगों के लिए व्यक्तिगत मोबिलिटी और आसान हो जाएगी।” उन्होंने आगे कहा, “कंपनी अपने कस्टमर फर्स्ट सिद्धांत के अनुसार इस रिफॉर्म का पूरा लाभ ग्राहकों (Tata Cars GST Cut) तक पहुंचाएगी। इससे टाटा मोटर्स की लोकप्रिय कारों और SUV रेंज और अधिक किफायती (Affordable Tata Cars India) होगी, जिससे पहली बार वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।”
किन कारों की कीमत में कितनी कटौती हुई?
टाटा के मॉडल में कटौती (रुपयों में) :
टिएगो – 75,000
टिगोर – 80,000
अल्ट्रोज – 1,10,000
पंच – 85,000
नेक्सन – 1,55,000
कर्व – 65,000
हैरियर – 1,40,000
सफारी – 1,45,000
नोट: कारों की एक्चुअल प्राइसिंग के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें (Tata Cars Price Post GST Cut)।
फेस्टीव सीजन में मिलेगा लाभ (Festive Season Tata Car Offer)
टाटा मोटर्स का यह ऐलान त्योहारों के सीजन से ठीक पहले आया है, जो परंपरागत रूप से वाहनों की बिक्री का पीक पीरियड माना जाता है। कंपनी ने ग्राहकों को सलाह दी है कि संभावित बढ़ी हुई मांग को देखते हुए समय से पहले बुकिंग करें। जीएसटी कटौती टाटा मोटर्स (Tata Cars GST Cut) की पूरी पैसेंजर व्हीकल रेंज पर लागू होगी।
एंट्री-लेवल हैचबैक टिएगो पर अधिकतम 75,000 रुपये तक की बचत होगी। इसी तरह टिगोर पर 80,000 रुपये, पंच पर 85,000 रुपये और सबसे बड़ी कटौती नेक्सन में हुई, जिसके दाम 1.55 लाख रुपये तक घट गए हैं (Tata Cars GST Benefit)।
हाल ही में जीएसटी काउंसिल की बैठक में यह तय किया गया था कि छोटी कारों, जिनमें 1200 सीसी तक के पेट्रोल इंजन, 1500 सीसी तक के डीजल इंजन और 4 मीटर से कम लंबाई वाली कारें शामिल हैं, पर अब केवल 18% GST लगेगा, जो पहले 28% था। इससे इस कैटेगरी (Tata Cars GST Cut) की कारों की कीमत में बड़ी कटौती (Tata Car Price Reduction) हुई है।
