T20 World Cup win Team India Best Photos : भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 सालों का इंतजार खत्म करते हुए टी20 विश्व कप 2024 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर ये खिताब अपने नाम किया है। पहले टी20 वर्ल्ड कप 2007 में जीतने के बाद बाद 17 वर्षों में यह भारत की दूसरी टी20 विश्व कप जीत थी। वहीं टीम इंडिया ने 11 साल बाद कोई बड़ा ICC खिताब जीता था। आखिरी बार टीम इंडिया ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी (T20 World Cup Photos) जीती थी।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह मेरा आखिरी मैच भी है, इस टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैंने इसके हर पल का लुत्फ उठाया है। मैंने भारत के लिए अपने करियर की शुरुआत इसी फॉर्मेट में खेलकर की थी और मैं यही चाहता था, मैं विश्व कप जीतना चाहता था।”
11 साल में भारत की पहली आईसीसी टूर्नामेंट जीत से भावुक रोहित ने कहा, “मैं पूरी तरह से खो गया हूं और यह नहीं बता सकता कि मैं किस तरह की भावनाओं से गुजर रहा हूं। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। इसे अपने अंदर समा जाने दें। कल रात, मैं सो नहीं सका क्योंकि मैं बेताब था और इस जीत को मैं किसी भी कीमत पर जीतना चाहता था। लेकिन मैंने मैदान के अंदर खुद को अच्छी तरह से संभाला।”
टी20 फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे विराट कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था, हम यही हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है, लेकिन भगवान ने आपके लिए कुछ और ही प्लान किया होता…उन्होंने मौका दिया और मैं थैंकफुल हूं कि मैं ये कर पाया।” विराट कोहली ने फाइनल में एकदम हीरो की तरह एंट्री मारते हुए सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 59 गेंदों पर 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
फाइनल के आखिरी ओवरों में जसप्रीत बुमराह पर भी बहुत दबाव था। जसप्रीत बुमराह को फिर से यह दिखाना था कि वे अब तक के सबसे महान टी20 गेंदबाज क्यों हैं? हालांकि जसप्रीत बुमराह ने वो करके भी दिखाया…18वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने जिस तरह से मार्को यानसेन का विकेट लिया और रन रेट कंट्रोल किया…वो मैच का टर्निंग प्वाइंट बना। बुमराह ने 18वें ओवर में सिर्फ 2 रन दिए थे।
Like this: Like Loading...
Related