New Zealand T20 World Cup 2024 Squad : T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीमों का ऐलान शुरू हो गया है. न्यूजीलैंड ने इसकी शुरुआत की है. ICC टूर्नामेंट के लिए उसने अपने 15 खिलाड़ी चुन लिए हैं, जिसकी कमान केन विलियमसन के हाथ में है.
टीम में उन खिलाड़ियों को भी जगह मिली है, जो अभी पाकिस्तान के दौरे पर थे और जिन्होंने उन्हीं के घर में घुसकर पाकिस्तानी टीम के नाक में दम कर दिया. टीम में वो खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो अभी IPL 2024 में अपना जलवा बिखेरने में लगे हैं.
T20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है. इस टूर्नामेंट के लिए ICC ने टीमों के ऐलान के लिए डेडलाइन 1 मई की रखी है. न्यूजीलैंड ने 29 अप्रैल को अपनी टीम की घोषणा कर दी है.
न्यूजीलैंड की टीम अनुभव और जोश से लबरेज दिख रही है. टीम में अगर केन विलियमसन, टिम साऊदी और ट्रेंट बोल्ट जैसा अनुभव है तो रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन जैसा युवा जोश भी शामिल है. कप्तान केन विलियमसन इस बार अपना छठा T20 वर्ल्ड कप खेलेंगे. टिम साऊदी का ये 7वां T20 वर्ल्ड कप होगा वहीं ट्रेंट बोल्ट 5वीं बार ICC के इस इवेंट का हिस्सा बनेंगे. न्यूजीलैंड ने अब तक एक बार भी T20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है.
टिम सिफर्ट, टॉम लैथम, विल यंग का नाम बेहतर परफॉर्मेन्स के बाद भी 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में ना होना थोड़ा चौंकाने वाला है. इसकेअलावा काइल जैमीसन और एडम मिल्न इंजरी के चलते जगह बना पाने में नाकाम रहे हैं. अनुभवी कॉलिन मुनरो के लिए भी टीम में जगह नहीं बनी. वहीं बेन सियर्स को रिजर्व प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया है.
न्यूजीलैंड (T20 World Cup 2024) के हेड कोच गैरी स्टीड टीम से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कहा की टीम का संतुलन बेहतर दिख रहा है और हम इस बार खिताब के इंतजार को खत्म करने की पूरी कोशिश करेंगे.
T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्युसन, टिम साऊदी, रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, मैट हेनरी, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढी
7 जून से अभियान का आगाज करेगा न्यूजीलैंड
T20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड (T20 World Cup 2024) का पहला मैच अफगानिस्तान के साथ है. ये मुकाबला 7 जून को गुयाना में खेला जाएगा. इसके बाद कीवी टीमम टूर्नामेंट की को-होस्ट वेस्टइंडीज, युगांडा और पपुआ न्यू गिनी की टीम के साथ मैच खेलेगी. न्यूजीलैंड को T20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप सी में रखा गया है.