Suspicious Death Case : नदी किनारे संदिग्ध हालात में मिला किशोरी का शव, गांव में दहशत

Balrampur News : सुबह होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने एक किशोरी का शव नदी किनारे पड़ा देखा। घटना ने न केवल परिजनों को सदमे में डाल दिया, बल्कि पूरे गांव में भय और तरह-तरह की चर्चाओं का माहौल बना दिया है।

जानकारी के मुताबिक, मृतका 16 वर्षीय परमेश्वरी मरकाम गुरुवार रात रोज की तरह खाना खाकर सोने गई थी। लेकिन सुबह जब परिजन जागे तो वह बिस्तर पर नहीं थी। पहले घर और आसपास तलाश की गई, लेकिन नाकामी हाथ लगी। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से खोजबीन शुरू हुई। काफी तलाश के बाद तालकेश्वरपुर टुकुपाथर गांव में किशोरी का शव नदी किनारे संदिग्ध हालात (Suspicious Death Case) में मिला।

पुलिस जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही छत्तीसगढ़ के बलरामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अधिकारियों का कहना है कि मौत का असली कारण पीएम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल पुलिस ने मामले को हर एंगल से जांचने की बात कही है। ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। इस संदिग्ध मौत (Suspicious Death Case) ने पूरे गांव को हिला दिया है।

ग्रामीणों के बीच कई तरह की आशंकाएं और चर्चाएं चल रही हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर किशोरी रात में घर से बाहर कैसे पहुंची? क्या उसे किसी ने बहला-फुसलाकर बुलाया था, या जबरन ले जाया गया? फिलहाल पुलिस किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रही है। यह रहस्यमय मौत (Suspicious Death Case) अब जांच एजेंसियों के लिए चुनौती बन चुकी है।

परिवार का बुरा हाल

मृतका के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मां-बाप और रिश्तेदार लगातार यही गुहार लगा रहे हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और यदि इसमें किसी की संलिप्तता पाई जाती है तो दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। गांव में शोक के साथ-साथ भय का माहौल भी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जांच के दौरान हर पहलू पर गौर किया जाएगा। परिजनों और आस-पास के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी। फिलहाल पुलिस इस संदिग्ध मौत (Suspicious Death Case) को गंभीरता से लेकर काम कर रही है।