Asia Cup 2025 : भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम पाकिस्तान के विरुद्ध रविवार को होने वाले (Asia Cup 2025) मुकाबले में आक्रामकता पर अंकुश नहीं लगाएगी, क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अहम पहलू है। सूर्यकुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “मैदान पर आक्रामकता हमेशा रहती है। आक्रामकता के बिना हम यह खेल नहीं खेल सकते। मैं आक्रामकता के साथ मैदान पर उतरने को लेकर उत्साहित हूं।” उनसे यह सवाल पूछा गया था कि पाकिस्तान के विरुद्ध मैच में क्या खिलाड़ी आक्रामकता कम करेंगे।
इस साल की शुरुआत में पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान में सीमा पर तनाव और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह दोनों टीमों के बीच पहला (Asia Cup 2025) मुकाबला होगा। इस बीच पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने कहा, “अगर कोई आक्रामक होना चाहता है तो वह ऐसा कर सकता है। किसी खिलाड़ी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि सभी अलग हैं। तेज गेंदबाज हमेशा आक्रामक होते हैं।”
कप्तानों (Suryakumar Yadav) की प्रेस कांफ्रेंस और ट्रॉफी के अनावरण के बाद प्रश्नोत्तर का सत्र था। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया और दोनों साथ में नहीं बैठे। इन दोनों के बीच अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान बैठे थे।
भारतीय कप्तान (Suryakumar Yadav) से जब पूछा गया कि क्या वह टीम में बदलाव देखना चाहेंगे, उन्होंने हंसते हुए कहा, “आप मुझे उकसाना क्यों चाह रहे हैं। जब आप किसी प्रारूप में खेलते हैं तो आपको यह जानना होता है कि तैयारी कितनी अच्छी है। बिना वजह प्रयोग की क्या जरूरत है। अगर हमें नतीजे मिल रहे हैं तो बदलाव क्यों करेंगे।”
Suryakumar Yadav ने नहीं खोले अपने पत्ते
यह पूछने पर कि संजू सैमसन और जितेश शर्मा में से कल किसे मौका मिलेगा, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने पत्ते नहीं खोले। लेकिन सैमसन पर सवाल करने वाले केरल के पत्रकार से मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं आपको पूरी टीम मैसेज कर दूंगा सर। वैसे हम उसका पूरा ध्यान रख रहे हैं। आप चिंता मत करो, हम मैच से पहले सही फैसला लेंगे।”
भारतीय कप्तान ने यह भी साफ किया कि टीम की तैयारी बेहद मजबूत है और खिलाड़ी जीत के लिए पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैदान पर हर खिलाड़ी अपने रोल को बखूबी निभा रहा है और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार होगा। अब देखना यह है कि रविवार को दुबई में होने वाले इस हाईवोल्टेज (Asia Cup 2025) मैच में कौन बाजी मारता है।
