IPL 2024 SRH vs RR : आईपीएल 2024 (IPL 2024) का मैच नंबर 50 इस टूर्नामेंट के सबसे शानदार मुकाबलों के तौर पर क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. मैच में सब कुछ राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के हाथों में था, यहां तक जब भुवनेश्वर कुमार मैच की आखिरी गेंद फेंक रहे थे तब भी लग रहा था कि राजस्थान के रोवमैन पॉवेल मैच को पलट देंगे, लेकिन ‘स्विंग के सरताज’ भुवनेश्वर ने पॉवेल को LBW आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद को 1 रन से जीत दिला दी. लेकिन हैदराबाद ने मैच आखिरी के 3 ओवर्स में पलट कर रख दिया.
मैच के इन्हीं आखिरी 3 ओवर्स यानी 18 गेंदों की कहानी… लेकिन पहले 17वें ओवर की बात. शिमरॉन हेटमायर और रोवमैन पॉवेल ने मार्को जानसेन के इस 17वें ओवर में मिलकर कुल 15 रन कूट दिए, इस तरह अब मैच के तीन ओवर्स में 27 रन चाहिए थे.
18वां ओवर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs RR) के कप्तान पैट कमिंस ने टी नटराजन को दिया. नटराजन के 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर हेटमायर ने छक्का जड़ दिया. इसके बाद अगली दो गेंदे डॉट (खाली) गईं. चौथी गेंद पर नटराजन ने हेटमायर (13 रन) को जानसेन के हाथों कैच आउट करवा दिया. इसके बाद ध्रुव जुरेल क्रीज पर उतरे, उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद डॉट खेली, छठी गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक ले ली. इस ओवर में कुल 7 रन आए. नटराजन अब 15 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर भी बन गए हैं. उनके आईपीएल में कुल 15 विकेट हो गए हैं.
मुकाबले में 19वें ओवर की कमान कप्तान पैट कमिंस ने खुद अपने हाथ में ली. यहां से राजस्थान को जीत के लिए 12 गेंदों पर 20 रन चाहिए थे. कमिंस ने 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर ध्रुव जुरेल को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया.
इसके बाद नए बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर आए. अश्विन ने आते ही एक रन लिया और स्ट्राइक पॉवेल को दी. इसके बाद लगातार तीन गेंदे (तीसरी, चौथी और पांचवीं ) कमिंस ने डॉट फेंकी. पॉवेल प्रेशर में लग रहे थे. 19वें ओवर की आखिरी गेंद उनके बल्ले पर चढ़ गई और छक्का लग गया.
अब एक बार मैच में आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ 34 साल के भुवनेश्वर कुमार को दी गई. आखिरी ओवर में जीत के लिए राजस्थान को 13 रन चाहिए थे. SRH के भुवी ने मैच के पहले ओवर में जोस बटलर (0) और संजू सैमसन (0) को निपटाया था.
भुवनेश्वर ने अपने 20वें ओवर की पहली गेंद अश्विन को फेंकी, जिस पर अश्विन ने एक रन ले लिया. इसके बाद मैच की दूसरी बॉल पर पॉवेल ने 2 तो तीसरी गेंद पर चौका जड़ दिया. चौथी गेंद पर फिर 2 रन आ गए और स्ट्राइक पॉवेल के हाथों में ही थी. पांचवीं गेंद पर फिर 2 रन पॉवेल ने चुरा लिए. लेकिन आखिरी बॉल पर वह LBW हो गए, इस तरह SRH ने मैच 1 रन से जीत लिया. यह रनचेज करते हुए राजस्थान की इस आईपीएल सीजन में पहली हार थी.
मैच में पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs RR) ने 201/3 का स्कोर खड़ा किया, जो इस टूर्नामेंट में उनका पांचवां 200+ का स्कोर था. हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड (58 रन, 44 गेंद), नीतीश कुमार रेड्डी (76 रन, 42 गेंद), हेनरिक क्लासेन (42 रन, 19 गेंद) ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया.
#TATAIPL Matches 📂
↳ Last Ball Thrillers 📂Bhuvneshwar Kumar wins it for @SunRisers 👌👏
Recap the Match on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#SRHvRR pic.twitter.com/mHdbR2K3SH
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2024
राजस्थान की ओर आवेश खान 2 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे. वहीं राजस्थान के रनचेज रियान पराग ने 49 गेंदों पर 77 रनों की धांसू पारी खेली. जबकि यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंदों पर 67 रन जड़ दिए. आखिर में रोवमैन पॉवेल ने 15 गेंदों पर 27 रन बनाए, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट लिए. जबकि कप्तान पैट कमिंस और टी नटराजन ने 2-2 विकेट लिए.
.@rajasthanroyals get the prized wicket of Travis Head 👍
Avesh Khan gets his 2️⃣nd wicket of the night 👌
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #SRHvRR pic.twitter.com/xc143RT24z
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2024
यदि राजस्थान रॉयल्स यह मैच जीतती, तो वो इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाती. मगर उसका इंतजार बढ़ गया है. उसने अब तक 10 में से 8 मैच जीते हैं और उसके 16 अंक हो गए हैं. वो अभी टॉप पर काबिज है.दूसरी ओर सनराइजर्स टीम इस जीत के साथ 5वें से चौथे नंबर पर आ गई है. उसने लगातार 2 हार के बाद पहला मैच जीता है. हैदराबाद टीम ने अब तक 10 में से 6 मुकाबले जीते हैं. उसके 4 मैच बाकी हैं.
Jumps of Joy in Hyderabad 🥳
Terrific turn of events from @SunRisers' bowlers as they pull off a nail-biting win 🧡
Scorecard ▶️ https://t.co/zRmPoMjvsd #TATAIPL | #SRHvRR pic.twitter.com/qMDgjkJ4tc
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2024
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए हार का सबसे कम अंतर (रनों द्वारा)
1 रन बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली, 2012
1 रन बनाम SRH, हैदराबाद, 2024*
4 रन बनाम MI, ब्रेबॉर्न, 2010
4 रन बनाम DC, दिल्ली, 2018
4 रन बनाम PBKS, वानखेड़े, 2021
आईपीएल में SRH की जीत का सबसे कम अंतर (रनों द्वारा)
1 रन बनाम RR, हैदराबाद, 2024
2 रन बनाम PBKS, मुल्लांपुर, 2024
3 रन बनाम MI, मुंबई वानखेड़े, 2022
4 रन बनाम DC, दुबई, 2014
4 रन बनाम RPS, वाइजैग, 2016
4 रन बनाम आरसीबी अबू धाबी, 2021