IPL 2024 SRH vs MI : हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) को आईपीएल 2024 के आठवें मैच में हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई को 31 रनों से हराया. इस मुकाबले में मुंबई की हार के पीछे कई कारण रहे. उनमें से सबसे अहम कारण खराब बॉलिंग परफॉर्मेंस रहा. हैदराबाद ने इस मैच में 277 रन बनाए. मुंबई के गेंदबाज पीयूष चावला सबसे महंगे साबित हुए.
कप्तान हार्दिक पांड्या ने क्वेना मफाका को बॉलिंग का मौका दिया. लेकिन वे डेब्यू मैच में कुछ खास नहीं कर सके. मफाका ने 4 ओवरों में 66 रन लुटा दिए. पीयूष चावला ने 2 ओवरों में 34 रन दिए. उन्होंने 1 विकेट भी लिया. लेकिन यह विकेट काम न आ सका. शम्स मुलानी ने 2 ओवरों में 33 रन दिए. कोएत्जी ने 4 ओवरों में 57 रन दिए. मुंबई (SRH vs MI) की हार में बॉलिंग परफॉर्मेंस काफी अहम रहा. उसके गेंदबाज हैदराबाद के खिलाड़ियों को रन बनाने से नहीं रोक सके. यहीं मुंबई के हाथ से मैच फिसल गया.
टीवी क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो हार्दिक पांड्या ने जसप्रीत बुमराह का सही इस्तेमाल नहीं किया. इरफान पठान ने बताया कमेंट्री के दौरान कहा कि बुमराह को और पहले बॉलिंग के लिए लाया जा सकता था. बुमराह ने पारी के चौथे ओवर से बॉलिंग की शुरुआत की. उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 5 रन दिए. जबकि हैदराबाद ने पिछले 3 ओवरों में 40 रन बना लिए थे. बुमराह को चौथे ओवर के बाद सीधे 13वें ओवर में बुलाया गया. इस बीच उन्होंने एक भी ओवर नहीं किया.
मुंबई (SRH vs MI) की हार का सबसे अहम कारण हैदराबाद का पहाड़ जैसा स्कोर रहा. एसआरएच ने आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. उसने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 277 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई की टीम 246 रन ही बना सकी. मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने हार्दिक पांड्या की खराब कप्तानी पर सवाल उठाए. इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके उनकी बैटिंग की आलोचना भी की.
Captain Cummins brings @SunRisers back into the game 👊
Tilak Varma departs for a well-made 64 & Mumbai Indians need 93 off the final five!
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #SRHvMI pic.twitter.com/WvG1fEd8cY
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2024
