SRH vs LSG Match Highlights : ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स ( SRH VS LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन में अपनी पहली जीत हासिल की है। लखनऊ ने अपना दूसरा मैच गुरुवार (27 मार्च) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 5 विकेट से जीता।
यह मुकाबला हैदराबाद ( SRH VS LSG) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ, जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 191 रनों का लक्ष्य रखा। लखनऊ ने 4 विकेट खोकर 16.1 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस पारी में निकोलस पूरन ने 26 गेंदों पर 70 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके लगाए। मिचेल मार्श ने भी 31 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 7 चौके शामिल थे।
अंत में कप्तान ऋषभ पंत ने 15 रन और अब्दुल समद ने नाबाद 22 रन बनाए। हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी, एडम जाम्पा और हर्षल पटेल को 1-1 विकेट मिला।
शार्दुल के सामने बेबस नजर आई हैदराबाद टीम ( SRH VS LSG)
हैदराबाद टीम ने मुकाबले में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। ओपनर ट्रेविस हेड ने 28 गेंदों में 47 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा, अनिकेत वर्मा ने 36, नीतीश रेड्डी ने 32 और हेनरिक क्लासेन ने 26 रन बनाए। गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए, जबकि आवेश खान, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव ने 1-1 विकेट हासिल किए।
Hyderabad conquered ✅
Win secured ✅#LSG get their first 𝐖 of #TATAIPL 2025 with a comfortable victory over #SRH 💙Scorecard ▶ https://t.co/X6vyVEvxwz#SRHvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/7lI4DESvQx
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2025

whoah this blog is wonderful i love reading your posts. Keep up the good work! You know, a lot of people are looking around for this info, you can help them greatly.