Team India for South Africa Series 2023 will announce Today : दक्षिण अफ्रीका (South Africa Tour) के दौरे पर जाने वाली टीम का ऐलान आज (30 नवंबर) हो सकता है. इस दौरान सबसे ज्यादा नजर इस बात पर होगी कि टीम इंडिया की कमान टी20 फॉर्मेट में कौन संभालेगा.
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले महज 8 मैच ही बाकी हैं. वहीं मीडिया रिपोर्टों में यह बात सामने आई है कि विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 और वनडे क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है.
ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष अधिकारी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए गुरुवार को तीनों फॉर्मेट की टीम की घोषणा करने से पहले रोहित शर्मा को टी20 टीम की कमान संभालने के लिए भी मनाने की कोशिश करेंगे. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार के बाद रोहित इस फॉर्मेट से अलग हैं.
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर दिल्ली में बीसीसीआई अधिकारियों से दिल्ली में मिलेंगे. जहां तीनों प्रारूप की टीम के अलावा अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर भी चर्चा होगी.
टी20 के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए इंजर्ड हो गए थे. इंजर्ड होने की वजह से वो अगले एक महीने तक वापसी नहीं कर पाएंगे. ऐसे में बीसीसीआई के पास सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाए रखना या फिर रोहित को यह जिम्मेदारी सौंपने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.
दरअसल, रोहित पहले ही कह चुके हैं कि वह इंटरनेशनल लेवर पर टी20 फॉर्मेट में नहीं खेलना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने जिस तरह से हाल में वनडे वर्ल्ड कप में कप्तानी की उससे बीसीसीआई को लगता है कि अगले साल जून जुलाई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक उन्हें इस फॉर्मेट की कप्तानी भी संभालनी चाहिए.
अगर रोहित टी20 की कमान संभालने के लिए सहमत हो जाते हैं तो अगले टी20 वर्ल्ड कप तक वहीं कप्तान रहेंगे. अगर रोहित नहीं मानते हैं तो दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज में सूर्यकुमार ही कप्तानी करेंगे.”