Friday, November 22, 2024

Sourav Ganguly : पंड्या का फैंस करेंगे हार्दिक स्वागत! ‘दादा’ की फैंस से भावुक अपील…

IPL 2024, Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और उसे लगातार तीन मैचों में हार मिली है. अब मुंबई इंडियंस 7 अप्रैल (रविवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Sourav Ganguly) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना करने जा रही है.

ads1

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस मैच पर सबकी निगाहें हैं. ऐसी आशंका है कि इस मैच में भी कप्तान हार्दिक पंड्या की हूटिंग हो सकती है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी हार्दिक की हूंटिंग हुई थी. यही नहीं हार्दिक जब अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ खेलने उतरे थे तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों ने उनकी हूटिंग की थी.

मुंबई-दिल्ली के मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. सौरव ने फैन्स से अपील की है कि हार्दिक की हूटिंग नहीं करें. सौरव गांगुली ने कहा कि हार्दिक को मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने कप्तान बनाया है, ये उनकी गलती नहीं है. सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के निदेशक भी हैं.

सौरव गांगुली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उन्हें हार्दिक पंड्या की हूटिंग करनी चाहिए. फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान नियुक्त किया है. खेल में ऐसा ही होता है जब आप देश या राज्य की कप्तानी करते हैं. अगर हम रोहित शर्मा को देखें, तो एक कप्तान और खिलाड़ी के रूप में फ्रेंचाइजी के साथ-साथ भारत के लिए उनका प्रदर्शन एक अलग लेवल पर रहा है. यह हार्दिक की गलती नहीं है कि उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया है.’

हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले ट्रेडिंग विंडो के जरिए अपनी टीम में शामिल किया था. हार्दिक ने पिछले दो आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) की कप्तानी की थी. हार्दिक पंड्या के करियर को संवारने में मुंबई इंडियंस का अहम रोल रहा है. मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को साल 2015 में 10 लाख रुपये में खरीदा था. हार्दिक 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. 2021 के आईपीएल सीजन तक हार्दिक मुंबई के साथ रहे थे.

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular