Monday, February 3, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sonbhadra Accident News : यूपी के सोनभद्र में भीषण एक्‍सीडेंट, ट्रेलर और कार की टक्‍कर में छत्तीसगढ़ के 6 लोगों की मौत

Road Accident in UP : वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली गांव के निकट रविवार शाम एक भयानक सड़क (Sonbhadra Accident News) दुर्घटना हुई। इस हादसे में छह लोगों की जान चली गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को चोपन सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि चोपन की दिशा से एक ट्रक ट्रेलर हाथीनाला की ओर बढ़ रहा था। रानीताली गांव के निकट अचानक ट्रेलर अनियंत्रित (Sonbhadra Accident News) हो गया और डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में चला गया। सड़क के किनारे चाय पी रहा एक ट्रक चालक उसकी चपेट में आ गया।

इस बीच, हाथीनाला की दिशा से तेज रफ्तार (Sonbhadra Accident News) में आ रही क्रेटा ट्रेलर से टकरा गई। इस दुर्घटना में क्रेटा में सवार एक महिला और एक बच्चे सहित चार लोगों की जान चली गई। इसके अलावा, ट्रक और ट्रेलर के चालक भी मौके पर ही मृत पाए गए। चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही हाथीनाला और चोपन थाने की पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और वाहन में फंसे शवों और घायलों को बाहर निकाला। चारों घायलों को चोपन सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

क्रेटा में सवार लोग छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पर डीएम बद्रीनाथ सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, एडीएम सहदेव मिश्र और अन्य अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे। मृतकों और घायलों की पहचान करने का प्रयास जारी रहा।

शिनाख्त हुई लोगो के नाम
1.  रवि प्रकाश मिश्रा , क्रेटा कार मालिक, निवासी धवलपुर तहसील के पास, ज़िला बलरामपुर, छत्तीसगढ़ (मृतक)
2. उषा मिश्रा w/o ओम प्रकाश मिश्रा, निवासी धवलपुर तहसील के पास, ज़िला बलरामपुर, छत्तीसगढ़
3. प्रियंका मिश्रा w/o रवि प्रकाश मिश्रा, निवासी धवलपुर तहसील के पास, ज़िला बलरामपुर, छत्तीसगढ़
4. दिव्यांशु मिश्रा s/o रवि प्रकाश मिश्रा,निवासी धवलपुर तहसील के पास, ज़िला बलरामपुर, छत्तीसगढ़
5. श्थर्व मिश्रा s/o रवि प्रकाश मिश्रा, निवासी धवलपुर तहसील के पास, ज़िला बलरामपुर, छत्तीसगढ़
6. सने कादरी उर्फ सनाउल्लाह पुत्र असलम खलीफा निवासी बोहला जिला बलरामपुर (ड्राइवर क्रेटा) (मृतक)
7.  दुर्गा देवी
8.  गुड्डू निवासी बरईपुर , थाना नारायणपुर, ज़िला मिर्जापुर (ड्राइवर ट्रक नंबर MP66 H2033) (मृतक)
9. दया शंकर पाल s/o छविनाथ पता तरावा, PS कछवा ज़िला मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश (ट्रक ड्राइवर हाइवा BR45GB1644) (मृतक)

Most Popular