Skoda Kushaq Facelift : बेस वेरिएंट में सनरूफ से लेकर AI फीचर्स तक, नई कुशाक ने Creta–Sierra की बढ़ाई टेंशन

Skoda Kushaq Facelift Unveiled : स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई Skoda Kushaq Facelift को पेश कर दिया है। मिड-साइज SUV सेगमेंट में पहले से मजबूत पकड़ रखने वाली कुशाक अब नए डिजाइन, एडवांस फीचर्स और आधुनिक तकनीक के साथ और ज्यादा आक्रामक अंदाज में उतरी है। खास बात यह है कि इस बार कंपनी ने बेस वेरिएंट में ही सनरूफ जैसी सुविधा देकर सीधे हुंडई क्रेटा और टाटा सिएरा जैसी एसयूवी को कड़ी चुनौती दी है।

नई कुशाक फेसलिफ्ट में स्कोडा की लेटेस्ट मॉडर्न सॉलिड डिजाइन लैंग्वेज साफ झलकती है। फ्रंट में स्लीक LED हेडलैंप, आईब्रो स्टाइल DRL और L-शेप सिग्नेचर एलिमेंट्स दिए गए हैं, जिन्हें ग्रिल से जुड़ी लाइट बार और ज्यादा प्रीमियम लुक देती है। नया फ्रंट बंपर और सिल्वर स्किड प्लेट SUV को दमदार रोड प्रेजेंस देते हैं। मोंटे कार्लो वेरिएंट में रेड स्ट्राइप ग्रिल, ब्लैक-आउट एलिमेंट्स और खास बैजिंग इसे स्पोर्टी पहचान देते हैं।

स्कोडा  ने साइड प्रोफाइल में बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन नए 16 और 17 इंच के अलॉय व्हील्स इसके लुक को फ्रेश बनाते हैं। रियर में LED लाइट बार, सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर और इल्यूमिनेटेड SKODA लेटरिंग दी गई है। नई कुशाक को शिमला ग्रीन, चेरी रेड, लावा ब्लू, डीप ब्लैक, कार्बन स्टील और ब्रिलियंट सिल्वर जैसे नए कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है।

बेस वेरिएंट में सनरूफ बना बड़ा हथियार

इस बार Skoda Kushaq Facelift की सबसे बड़ी खासियत इसका बेस वेरिएंट है, जिसमें कंपनी ने इलेक्ट्रिक सनरूफ की सुविधा दी है। वहीं टॉप वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ का विकल्प मिलेगा। मिड-साइज SUV सेगमेंट में यह फैसला स्कोडा को सीधे क्रेटा और सिएरा के मुकाबले मजबूत स्थिति में खड़ा करता है।

इंटीरियर में प्रीमियम और टेक्नोलॉजी का जबरदस्त मेल

केबिन के अंदर नई कुशाक पहले से ज्यादा लग्जरी और टेक-फोकस्ड हो गई है। इसमें सेगमेंट-फर्स्ट रियर सीट मसाज फंक्शन, ऑल-एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग, फ्रंट पार्किंग सेंसर, लेदरेट सीट्स, वेंटिलेटेड और इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट्स दी गई हैं। ड्राइवर के लिए 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

Skoda Kushaq Facelift इंजन और ट्रांसमिशन

नई Skoda Kushaq Facelift में 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 104 बीएचपी की पावर और 250 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर TSI इंजन भी मिलेगा, जो 147 बीएचपी की पावर और 250 एनएम टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के तौर पर 1.0 लीटर इंजन के साथ पहली बार 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक का विकल्प मौजूद है।

AI फीचर्स और सेफ्टी

इंफोटेनमेंट सिस्टम में गूगल जेमिनी आधारित AI असिस्टेंट को शामिल किया गया है, जिससे वॉयस कमांड के जरिए कार के फीचर्स कंट्रोल किए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिहाज से 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके साथ ABS, EBD, ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX माउंट और ऑटो डिमिंग IRVM जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। यह SUV पहले की तरह 5-स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग के साथ आती है।