Shweta Tiwari Photos : टीवी की जानी मानी अदाकारा श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिया हैं. आए दिन एक्ट्रेस अपने सिजलिंग अवतार से फैंस के दिलों की धड़कन तेज करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं जिसे देखने के बाद फैंस दीवाने हो गए हैं
टीवी की दुनिया की हॉट एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं, जिनमें वो स्टाइल क्वीन से कम नहीं लग रहीं हैं। इन तस्वीरों में श्वेता तिवारी का बेफिक्र अंदाज देख फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं.
इन तस्वीरों में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के चेहरे का नूर और उनकी आंखों की शरारतें देख आप भी दिल थाम कर बैठ जाएंगे.
इन फोटोज में श्वेता तिवारी जमीन पर बैठ एक से बढ़कर एक पोज देती दिखाई दे रहीं हैं।
बात अगर श्वेता तिवारी के लुक की करें तो वो ऑफ-व्हाइट ब्लेजर-पैंट में बॉस लेडी वाइब्स स्प्रेड करती नजर आ रहीं हैं।
श्वेता तिवारी ने अपने इस एलिगेंट लुक को मैटल चोकर, कंगन, रिंग्स, इयररिंग्स और पॉइंटेड बैली के साथ एक्सेसराइज किया।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए श्वेता तिवारी ने इन्हें बिना किसी कैप्शन के सिर्फ कुछ हार्ट सिंबल्स के साथ शेयर किया।
श्वेता तिवारी की इन तस्वीरों पर उनके हजारों चाहने वाले – गॉड क्राफ्टेड ब्यूटी, गॉर्जियस, किलर आइज, ऑसम, सुपर्ब और किलिंग एंड स्लेइंग जैसे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।
श्वेता तिवारी अपने काम के साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. जहां हर दिन एक्ट्रेस अपनी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल फोटोज फैंस के साथ शेयर करती हैं.


इन तस्वीरों को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा, ‘दौड़ मत लगाओ..अपना समय लेकर सफर का मज़ा लो..”
एक यूजर ने श्वेता की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘टाइमलेस ब्यूटी’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘खूबसूरती में अब तो कैटरीना-करीना सब फेल है..’
टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी जब भी अपनी कोई फोटो इंस्टाग्राम शेयर करती हैं तो इंटरनेट पर बवाल मच जाता है. 43 साल की श्वेता तिवारी एक बार फिर से अपनी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर की और सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया. श्वेता तिवारी अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनके टोन्ड ऐब्स भी नजर आ रहे हैं.
श्वेता तिवारी ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में शर्ट-पैंट पहने हुए नजर आ रही हैं, जो काफी ग्लैमरस हैं. श्वेता तिवारी ने इस फोटो शूट के लिए बेज सिल्क की कढ़ाई वाली शर्ट पहनी है. श्वेता तिवारी ने इस शर्ट को नॉट के जरिये बांधा हुआ है, जिसकी वजह से ये क्रॉप टॉप वाला लुक दे रही है.
श्वेता तिवारी ने इस शर्ट के साथ ब्लैक कलर की ट्राउजर पेयर की है, जिस पर सीक्वेंस का काम किया हुआ है. श्वेता तिवारी का यह लुक काफी ग्लैमरस हैं, लेकिन अपने इस आउटफिट में वह अपने ऐब्स को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं.
श्वेता तिवारी ने अपने इस आउटफिट के साथ लाइट मेकअप किया हुआ है और अपने बालों को खुला रखा हुआ है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. श्वेता तिवारी की इन तस्वीरों को देखने के बाद कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता है कि वह एक 23 की बेटी की मां हैं.
श्वेता तिवारी अब अपने दोनों बच्चों- बेटी पलक और बेटे रेयांश के साथ मुंबई में रहती हैं. श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी एक एक्ट्रेस हैं, जबकि उनका बेटा रेयांश अभी 7 साल का है. अपने बच्चों को वक्त देने के लिए श्वेता तिवारी डेली सोप से किनारा कर लिया है.https://www.instagram.com/p/C9jhFOaTDne/?hl=hi
https://www.instagram.com/p/C9ZKmyXtH2W/?hl=hi
https://www.instagram.com/p/C9Wm8RTtXS0/?hl=hi
https://www.instagram.com/p/C9MRnDtNY2U/?hl=hi
https://www.instagram.com/p/C818MnyNAJN/?hl=hi
https://www.instagram.com/p/C8XQveYNEnO/?hl=hi
https://www.instagram.com/p/C78X9LpNuUe/?hl=hi
https://www.instagram.com/p/C7yy1BBS-n2/?hl=hi
https://www.instagram.com/p/C7cJQ6ry0mQ/?hl=hi
https://www.instagram.com/p/C7t-zA5pVEK/?hl=hi

)