Tuesday, October 15, 2024

Shubman Gill : शुभमन गिल ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने पहले क्रिकेटर

Shubman Gill Milestone : 4 अप्रैल (गुरुवार ) को शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स (जीटी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच 2024 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले के दौरान एक बड़ा मुकाम हासिल करते हुए,  इतिहास रचा दिया.

ads1

जीटी कप्तान ने सीज़न के अपनी टीम के चौथे मैच के दौरान सीज़न का पहला अर्धशतक बनाया. आईपीएल में बतौर कप्तान गिल का यह पहला 50+ स्कोर भी था. भारतीय स्टार ने केवल 48 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली और टाइटंस ने बोर्ड पर कुल 199 रन लगाए. स्टार बल्लेबाज आईपीएल के इतिहास में नौवें सबसे कम उम्र के कप्तान हैं.

भारतीय टीम के साथी श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के बाद किसी फ्रेंचाइजी के स्थायी कप्तान नियुक्त होने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. गिल के नाम आईपीएल इतिहास में कुल 2954 रन हैं, जो 38.36 की औसत और 135.25 की स्ट्राइक रेट है. 

शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के लिए 1500 रन बनाने वाले इतिहास के पहले जीटी खिलाड़ी बन गए हैं. किसी अन्य खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी के लिए 1000 रन भी नहीं बनाए हैं. मौजूदा स्थिति के अनुसार, 24 वर्षीय खिलाड़ी के नाम फ्रेंचाइजी के लिए 37 पारियों में 48.03 की औसत और 148.93 की स्ट्राइक-रेट के साथ 1537 रन हैं. दूसरे नंबर पर हार्दिक पंड्या जो 31  30 पारियों में 833 रन बनाए है. उनके बाद डेविड मिलर का 35 मैच के 32 पारियों में 817, रिद्धिमान साहा 32 मैच के 32 पारियों में 764, साई सुदर्शन 17 मैच के 17 पारियों में 667 रन है.

गिल 2022 से जीटी का हिस्सा रहे हैं. पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) स्टार को अहमदाबाद स्थित फ्रेंचाइजी ने 2022 आईपीएल मेगा नीलामी से पहले प्री-नीलामी ड्राफ्ट में हार्दिक पंड्या और राशिद खान के साथ 8 करोड़ रुपये में खरीदा था.

गिल ने हार्दिक की कप्तानी में 2022 में जीटी की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई, जिसमें 16 मैचों में 483 रन थे, जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे. 2023 के आईपीएल में, गिल ने 890 रन बनाकर ऑरेंज जीतकर जीटी को फाइनल में पहुंचने में मदद की, जो कि विराट कोहली के 973 रनों के बाद आईपीएल इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा एक सीज़न में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

 

 

Most Popular