GT Vs PBKS : गुरुवार की रात को अहमदाबाद में आईपीएल के मुकाबले में पंजाब किंग्स की हारी बाजी को जीत में बदले वाले शशांक सिंह (Shashank Singh) का छग से गहरा नाता हैं। गुजरात टायट्स के खिलाफ धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए शशांक ने 29 गेंदों पर नाबाद 61 रनों की पारी खेलते हुए टीम को एक गेंद शेष रहते तीन विकेट से जीत दिलाई थी।
साल 2024 के सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान शशांक गलती से पंजाब किंग्स टीम के साथ जुड़ गए। छोटी नीलामी के दौरान खिलाड़ियों के नामों की पुकार हो रही थी। पंजाब ने शशांक के लिए पैडल उठा दिया। उन्हें फ्रेंचाइजी ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा।
नीलामी के बाद फ्रेंचाइजी के मालिक प्रीति जिंटा व नेस वाडिया को आक्शनकर्ता मलिका सागर से बातचीत करते हुए देखे जा रहे थे। इसके तुरंत बाद ही सभी जगह यह खबर फैल जाती है कि पंजाब किंग्स शशांक को खरीदना नहीं चाहता, लेकिन नीलामी में खऱीदने के कारण उन्हें खऱीदना पड़ेगा।
बता दें कि शशांक सिंह (Shashank Singh) छत्तीसगढ़ के लिए रणजी खेलते हैं। हालांकि उनका जन्म मुंबई में (21 नवंबर 1991) हुआ था। उनके पिता आईपीएस हैं, जो मध्य प्रदेश में पदस्थ हैं। शशांक सिंह ने अपनी लिस्ट ए में पदार्पण 10 दिसंबर 2015 को 2015-16 विजय हजारे ट्रॉफी में किया। फरवरी 2017 में, उन्हें 2017 के इंडियन प्रीमियर लीग के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने 10 लाख में खरीदा था।
दिसंबर 2018 में, उन्हें राजस्थान रॉयल्स द्वारा 2019 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ी की नीलामी में खरीदा गया था। उन्होंने 9 दिसंबर 2019 को छत्तीसगढ़ के लिए 2019–20 रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया।
2️⃣ Points ✅
Young guns Shashank Singh and Ashutosh Sharma win it for @PunjabKingsIPL 🙌
They get over the line as they beat #GT by 3 wickets 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/0Sy2civoOa #TATAIPL | #GTvPBKS pic.twitter.com/m7b5f8jLbz
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2024