Sharvari Wagh : शरवरी वाघ ने गुलाब का फूल बन फैंस का मोहा दिल

Sharvari Wagh Hot Pics : बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्री शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) अपनी फिल्म ‘मुंज्या’ के प्रमोशन में इन दिनों खूब व्यस्त हैं. फिल्म 7 जून को रिलीज होने वाली है और शरवरी फिल्म के प्रचार के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं. हाल ही में, शरवरी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह गुलाब के रंग की एक हॉट ड्रेस पहनी हुई हैं. इस ड्रेस में शरवरी बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रही हैं. उन्होंने लाइट मेकअप किया हुआ है और बाल खुले रखे हुए हैं.Previewशरवरी की इन तस्वीरों पर फैंस ने जमकर लाइक्स और कमेंट्स किए हैं. कई फैंस ने उनकी हॉटनेस की तारीफ की है, तो कुछ ने उनके लुक को स्टाइलिश बताया है. Previewशरवरी वाघ की आगामी फिल्म ‘मुंज्या’ अभय वर्मा के साथ मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 7 जून 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी.Previewबॉलीवुड अभिनेत्री शरवरी वाघ इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह बेहद स्टाइलिश और हॉट नजर आ रही हैं. Preview

 

Preview

 

Preview

 

https://www.instagram.com/p/C7eSuORNfnY/

https://www.instagram.com/p/C7gFe3IR1-_/

https://www.instagram.com/p/C6_VE7TxJye/

 

https://www.instagram.com/reel/C7vtAo8S_Bw/

इन तस्वीरों में शरवरी को ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस पहने हुए देखा जा सकता है. ड्रेस में चेक्स प्रिंट है और इसका रंग ग्रे और ब्राउन है. शरवरी ने इस लुक को लाइट मेकअप, गोल्डन इयररिंग्स और खुले बालों से कंप्लीट किया है. शरवरी का यह बोल्ड लुक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. तस्वीरों पर कई लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. फैंस उनकी खूबसूरती और स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/C4XXJFqx-yQ/