Sharvari Wagh : नई नेशनल क्रश शारवरी वाघ की ग्लैमरस लुक्स देख दीवाने हुए फैंस

0
194
Sharvari Wagh: Fans went crazy after seeing the glamorous looks of the new national crush Sharvari Wagh.
sharvari_wagh

Sharvari Wagh Looks : बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्री शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) अपनी फिल्म ‘मुंज्या’ के आने के बाद काफी चर्चा में हैं. जहां उनकी एक्टिंग को सराहा गया तो वहीं, उनके स्टाइल सेंस की भी काफी तारीफें हो रही हैं. उन्हें न्यू नेशनल क्रश कहा जा रहा है. आइए आपको एक्ट्रेस के कुछ शानदार ग्लैमरस लुक्स दिखाते हैं.Previewशारवरी वाघ अपनी फिल्म मुंज्या के बाद खूब चर्चा में हैं. उन्हें भारत का नया नेशनल क्रश कहा जा रहा है. Previewउन्हें फिल्म में डांस मूव्स के अलावा फैशनेबल और स्टाइलिश लुक्स के लिए भी खूब पसंद किया जा रहा है. Previewफिल्म ‘बंटी और बबली 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस शरवरी वाघ सोशल मीडिया पर अपनी हॉटनेस से सभी का दिल जीत रही हैं. एक्ट्रेस शारवरी ने कढ़ाई वाले काफी स्टाइलिश लहंगे को मिनिमल ज्वेलरी और ग्लोइंग मेकअप के साथ कैरी किया है. शारवरी इस ट्रेडिशनल लुक में काफी एलिगेंट लग रही हैं. एक्ट्रेस शारवरी (Sharvari Wagh) ने कढ़ाई वाले काफी स्टाइलिश लहंगे को मिनिमल ज्वेलरी और ग्लोइंग मेकअप के साथ कैरी किया है. शारवरी इस ट्रेडिशनल लुक में काफी एलिगेंट लग रही हैं.शारवरी वेस्टर्न के साथ-साथ देसी आउटफिट में भी काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं.शारवरी ने रेड साड़ी को डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है. लुक को स्टाइलिश एंड लेटेस्ट बनाने के लिए मिनिमल ज्वेलरी जैसे केवल पर्ल चोकर और स्लीक हेयर बन के साथ कंप्लीट किया है.शारवरी (Sharvari Wagh) वेस्टर्न के साथ-साथ देसी आउटफिट में भी काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं.शारवरी ने रेड साड़ी को डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है. लुक को स्टाइलिश एंड लेटेस्ट बनाने के लिए मिनिमल ज्वेलरी जैसे केवल पर्ल चोकर और स्लीक हेयर बन के साथ कंप्लीट किया है.

शारवरी का ये यूनिक डेनिम आउटफिट पूरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस लुक में शारवरी काफी खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने हील्स के साथ लुक कंपलीट किया है.शारवरी का ये यूनिक डेनिम आउटफिट पूरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस लुक में शारवरी काफी खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने हील्स के साथ लुक कंपलीट किया है.ब्लैक एंड व्हाइट चेक डिजाइन की खूबसूरत शिमरी साड़ी में शारवरी काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने डीप वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी कैरी की है, जिसमें उनका लुक काफी बोल्ड लग रहा है. इस आउटफिट को कॉम्प्लीट करने के लिए सेफ कंट्रास्ट ग्रीन पर्ल स्टड इयरिंग्स और मैचिंग रिंग को कैरी किया है.ब्लैक एंड व्हाइट चेक डिजाइन की खूबसूरत शिमरी साड़ी में शारवरी काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने डीप वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी कैरी की है, जिसमें उनका लुक काफी बोल्ड लग रहा है. इस आउटफिट को कॉम्प्लीट करने के लिए सेफ कंट्रास्ट ग्रीन पर्ल स्टड इयरिंग्स और मैचिंग रिंग को कैरी किया है.PreviewPreviewPreview

Preview