Share Market Today : शेयर बाजार (Share Market Today) में शुक्रवार यानी 19 अप्रैल को गिरावट देखने को मिली। मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव का असर भी भारतीय शेयर बाजारों पर देखा जा सकता है। सेंसेक्स करीब 600 अंक फिसलकर 72000 के नीचे आ गया है, वहीं निफ्टी भी 150 अंक गिरकर 21800 के स्तर पर शुरुआती कारोबार कर रहा है। बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली IT, मेटल, ऑटो और PSU बैंकिंग शेयरों में दर्ज की जा रही है।
कैसा रहेगा आज का बाजार : इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 19 अप्रैल को बाजार में गिरावट देखनेॉ को मिल सकती है। ग्लोबल मार्केट से सकारात्मक संकेत नहीं मिल रहे हैं । गिफ्ट निफ्टी करीब 200 अंक फिसला है।
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो जापान का निक्केई 1000 अंक नीचे ट्रेड कर रहा। क्रूड भी उछल गया है। डाओ ऊंचाई से फिसला है वहीं नैस्डैक भी 81 अंक नीचे बंद हुआ। US फ्यूचर्स लुढ़के। FIIs की बात करें तो कैश में लगातार चौथे दिन 4260 करोड़ की बिकवाली दर्ज की गई। ईरान- इजरायल संकट का भी असर बाजार में देखने को मिल सकता है।
कल कैसा था बाजार : शेयर बाजार में कल यानी गुरुवार को लगातार चौथे दिन बेंचमार्क सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में आज BSE सेंसेक्स 455 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 152 अंक की गिरावट दर्ज की गई। इस बीच ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले रुझान देखे गए। कुछ चुनिंदा आईटी शेयरों में तेजी देखी गई जबकि बैंकिंग शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। विश्लेषकों ने कहा कि नीतिगत दर में कटौती की उम्मीदें धूमिल होने और घरेलू बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के लगातार पलायन की चिंताओं ने भी निवेशकों की धारणा को कमजोर किया।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 454.69 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिवारट के साथ 72,488.99 अंक पर बंद हुआ। हालांकि सेंसेक्स ने आज कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ की मगर सत्र के दूसरे हाफ में बिकवाली के दबाव में अपनी सारी बढ़त गंवा दी। सेंसेक्स में आज 72,365.67 और 73,473.05 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 152.05 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 21,995.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 21,961.70 और 22,326.50 के रेंज में कारोबार हुआ।