Thursday, May 1, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shanaya Kapoor : मोतियों से सजी साड़ी में शनाया कपूर ने ढाया कहर, अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल

Shanaya Kapoor Hot :  संजय कपूर की लाड़ली शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने बेशक अब तक फिल्मों में कदम न रखा हो, लेकिन अभी से उनके चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी हो चुकी है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गई हैं. अपकमिंग एक्ट्रेस आए दिन अपनी सिजलिंग पोस्ट से फैंस का दिल अपने नाम करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ने वाले हैं. शनाया कपूर मोतियों से सजी सफेद साड़ी में स्वर्ग से उतरी किसी अप्सरा जैसी लग रहीं हैं.

shanaya11 1721272136669शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो जो कुछ भी शेयर करती हैं वो मिनटों में ही वायरल हो जाता है। शनाया कपूर अपनी इन लेटेस्ट फोटोज में बला की हसीन नजर आ रहीं हैं, तो आइए आपको दिखाते हैं ये फोटोज।
shanaya22 1721272224375इन तस्वीरों में शनाया कपूर मोतियों से सजी सफेद साड़ी में स्वर्ग से उतरी किसी अप्सरा जैसी लग रहीं हैं।

shanaya33 1721272281895फोटोज में शनाया कपूर एक से बढ़कर एक किलर पोज देती हुई नजर आ रहीं हैं, जिन पर फैंस दिल हार बैठे हैं।
shanaya44 1721272330759शनाया कपूर ने अपने इस लुक को पर्ल डिटेल वाले नेकपीस, इयररिंग्स और माइक्रो हैंड बैग के साथ एक्सेसराइज किया।
shanaya55 1721272378011ग्लॉसी मेकअप के साथ मैच करते हुए शनाया कपूर ने इस दौरान अपने बालों को एक स्लीक पोनीटेल में बांधा था।
shanaya66 1721272427810इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शनाया कपूर ने इन्हें कैप्शन दिया – 100,000 मोतियों से लदा हुआ (सचमुच!!)।
shanaya77 1721272482239शनाया कपूर की इन तस्वीरों पर उनके लाखों फैंस दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।

Most Popular