Shamar Joseph IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में रविवार (14 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. कोलकाता को 162 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 16वें ओवर में हासिल कर लिया. इस मुकाबले के लिए लखनऊ की टीम में बड़े बदलाव हुए थे. तेज गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) को इस मुकाबले में खेलने का मिला है. जोसेफ का ये आईपीएल में डेब्यू मैच रहा. जोसेफ वेस्टइंडीज के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं.
जोसेफ ने अपने IPL के डेब्यू ओवर में 22 रन लुटाए
पहली बॉल: फिल साल्ट कोई रन नहीं बना सके
दूसरी बॉल: फिल साल्ट ने लेग बाय का एक रन बनाया
तीसरी बॉल: सुनील नरेन ने चौका लगाया
चौथी बॉल: सुनील नरेन ने 2 रन लिए
पांचवीं बॉल: सुनील नरेन ने बाय का एक रन लिया
छठी बॉल: नो-बॉल पर फिल साल्ट रन नहीं बना सके
सातवीं बॉल: वाइड बॉल रही
आठवीं बॉल: वाइड बॉल पर चौका लगा, कुल 5 रन बने
नौवीं बॉल: जोसेफ ने नो-बॉल डाली
दसवीं बॉल: फिल साल्ट ने छक्का जमाया
Clipped off his hips in style! 👌👌
Captain @ShreyasIyer15 using the pace of Shamar Joseph effectively 👏
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #KKRvLSG | @KKRiders pic.twitter.com/6Xn4GqyrkI
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024