Shama Sikander : शमा सिकंदर ने ब्लैक मोनोकिनी में फ्लॉन्ट किया बोल्ड फिगर

0
178
Shama Sikander: Shama Sikander flaunted her bold figure in black monokini
shama_sikander

Shama Sikander Bold Photo : बॉलीवुड स्टार शमा सिकंदर (Shama Sikander) अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों से फैंस का दिल धड़का देती हैं। 42 साल की उम्र में भी अदाकारा की खूबसूरती कम होने का नाम नहीं ले रही। अदाकारा शमा सिकंदर अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। जो मिनटों में आते ही वायरल होने लगती हैं। Preview

अब हाल ही में अदाकारा (Shama Sikander) ने एक बेहद सिजलिंग फोटोशूट करवाया है। सामने आई इस तस्वीर में अदाकारा ब्लैक मोनोकिनी में तस्वीरें क्लिक करवाती दिखी हैं। साथ ही अदाकारा ने एक ब्लैक एंड रेड पोलकी ड्रेस भी हाथों में डाली हुई है।

Preview

Preview

Preview

शमा सिकंदर की इस तस्वीर ने एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में आते ही बज क्रिएट कर दिया। इस तस्वीर पर अदाकारा के कई सारे फैंस कमेंट कर रहे हैं। इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘बेहद खूबसूरत’ तो एक यूजर ने कहा, ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की।’ जबकि, एक यूजर ने कमेंट कर कहा, ‘अविश्वनीय’ तो एक ने लिखा, ‘आप बहुत गॉर्जियस लग रही हैं।’

PreviewPreview

इस तस्वीर में टीवी की क्वीन शमा सिकंदर डीपनेक ब्लाउज में नजर आ रही हैं। शमा की इस तस्वीर से लोगों की नजरें ही नहीं हट रही हैं।