Shama Sikander Hot Rain Dance : टीवी की हॉट और बोल्ड अभिनेत्री शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने एक बार फिर अपने फैंस को चौंका दिया है. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बारिश में भीगती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में शमा ने क्रॉप टॉप पहना हुआ है और उनके बाल खुले हुए हैं. उनका यह हॉट अंदाज देखकर उनके फैंस घायल हो गए हैं. वीडियो में शमा बारिश में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. उनके डांस स्टेप जबरदस्त हैं देखने वाले भी उनके साथ झूम उठे हैं.
https://www.instagram.com/reel/C9btHYZBRpr/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f62a972b-66ab-46f2-91fb-859c07fbda85
शमा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. शमा सिकंदर का इंस्टाग्राम तमाम ऐसी हॉट फोटोज से भरा पड़ा है जिन्हें देख आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे।







बिकिनी में स्वीमिंग पूल के अंदर पोज देते हुए शमा सिकंदर। लाल साड़ी में शमा सिकंदर ने बरपाया कहर, लोगों को कहा-एक ही जान है कितनी बार लेंगी
