Seven Crore Seized : हादसे ने खोली पोल : रोड में उड़े 7 करोड़ रुपये, उड़ गए लोगों के होश
Andhra Pradesh : आंध्र प्रदेश में शनिवार को एक बार फिर भारी मात्रा में नकदी जब्त की गई है. इससे पहले शुक्रवार को भी एनटीआर जिले में 8 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे. ताजा मामला राज्य के पूर्वी गोदावरी जिले का है जहां शनिवार को गत्ते की पेटियों में छिपाकर सात करोड़ रुपये (Seven Crore Seized) ले जाए जा रहे थे. दरअसल नल्लाजर्ला मंडल के अनंतपल्ली में एक लॉरी की टक्कर से एक टाटा ऐस (TATA ACE) वाहन पलट गया और यहीं से भेद खुल गया.
यह घटना तब हुई जब वाहन विजयवाड़ा से विशाखापत्तनम की ओर जा रहा था. हादसे का शिकार हुए टाटा ऐस वाहन के चालक को चोटें आईं हैं और उसे इलाज के लिए गोपालपुरम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इससे पहले शुक्रवार को भी आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली थी. पुलिस ने यहां चेकिंग के दौरान पाइप से लदे ट्रक से करीब 8 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की. पुलिस ने ट्रक और पैसों को जब्त करने के साथ-साथ उसमें सवार दो लोगों को भी हिरासत में ले लिया है.
पुलिस के मुताबिक नोटों का जखीरा एनटीआर जिले में गरिकापाडु चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि पैसे पाइप से लदे एक ट्रक में अलग केबिन के अंदर रखे गए थे.
जग्गैयापेट के सर्किल इंस्पेक्टर चंद्र शेखर ने घटना की पुष्टि की है. इस रकम को हैदराबाद से गुंटूर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने बताया कि वह इस राशि को जिला जांच टीमों को सौंप देंगे और आगे की कार्रवाई चुनाव आयोग के अधिकारी और फ्लाइंग स्क्वाड की टीम करेगी.
आंध्र प्रदेश की तो यहां की 25 लोकसभा सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होगी, जो चौथे चरण (13 मई) में होगी, जिसमें अराकू, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापट्टनम, अनकापल्ली, काकिनाड़ा, अमलापुरम, राजमुंदरी, नरसापुरम, एलुरु, मछलीपट्टनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नरसारावपेट, बापटला, ओंगोल, नांदयाल, कर्नूलु, अनंतपुर, हिंदूपुर, कडपा, नेल्लोर, तिरुपति (आरक्षित), राजमपेट और चित्तूर की सीटें शामिल हैं.