Sarkari Nuakri : 4 जून के बाद छत्तीसगढ़ में खुलेगा सरकारी नौकरी का पिटारा, 10 हजार पदों पर होगी भर्ती

0
184
CG Double Murder: Bajrang Dal leader and girl killed and body thrown in the forest
sarkari_nuakri

CG Government Jobs :  छत्तीसगढ़ में जल्द ही 10 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती (Sarkari Nuakri) हो सकती है। चार जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद आचार संहिता हटते कई विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

स्कूलों के साथ-साथ राजकीय विश्वविद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में भर्ती का रास्ता खुलेगा। बता दें कि विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के कारण कई महीनों से भर्ती (Sarkari Nuakri) नहीं की गई है, कई विभागों में लंबे समय से नियुक्तियां लंबित हैं।

आचार सहिंता हटने के बाद प्रदेश के कई विभागों में सरकारी नौकरियों के लिए लंबित प्रस्तावों की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। सबसे अधिक भर्ती स्कूल शिक्षा विभाग में होनी है। संभावना है कि सबसे पहले इसी विभाग की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) में भर्तियों के कई प्रस्ताव आने के बाद प्रक्रिया अटकी हुई है। इनमें प्रमुख रूप से कालेजों में प्रोफेसरों की भर्ती का मामला है। नियमों में कुछ बिंदु ऐसे थे जिनपर आपत्ति की गई, बाद में नियम संशोधन के चक्कर में यह भर्ती नहीं हो पाई।

595 प्रोफेसरों के पद : दरअसल, उच्च शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर पीएससी ने 595 प्रोफेसरों के पदों की भर्ती (Sarkari Nuakri) के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसके लिए 13 सितंबर से 12 अक्टूबर 2021 तक आवेदन भी मंगाए थे। सैकड़ों अभ्यर्थियों ने आवेदन भी किए। नियमों में फेरबदल के चलते अब तक ये भर्ती प्रक्रिया अटकी हुई है।

छात्रावास अधीक्षक पदों की भर्ती : आदिवासी विकास विभाग के प्रस्ताव पर 13 मई 2023 को पीएससी ने व 500 छात्रावास अधीक्षक पदों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। प बाद में इसे निरस्त कर दिया गया। हालांकि बाद में इस परीक्षा को कराने में जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक ज परीक्षा मंडल को मिली। यह भर्ती परीक्षा भी अटकी हुई है।