Baramkela News : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ (Sarangarh SDM) जिले के बरमकेला तहसील अंतर्गत ग्राम रंगाडीह के किसान डबल सिंह चौधरी की समस्या का समाधान तीन महीने बाद भी नहीं हुआ है। किसान को उम्मीद थी कि उसकी शिकायत पर प्रशासन तत्काल कार्रवाई करेगा, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते समस्या जस की तस बनी हुई है।
किसान डबल सिंह चौधरी ने शिकायत की थी कि रकबा में त्रुटि सुधार के लिए उनके हल्का पटवारी राम भरोस सिदार ने 45 हजार रुपये की घूस की मांग की थी।
इस शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सारंगढ़ एसडीएम (Sarangarh SDM) ने पटवारी को निलंबित कर दिया था, लेकिन तीन महीने बाद भी किसान की समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
इस देरी के कारण किसान को फसल बेचने में भारी मुश्किलें हो रही हैं। धान बेचने के लिए अब मात्र 13 दिन का समय बचा है, जिसमें से छुट्टी मिलाकर केवल 8 दिन ही कामकाजी रह गए हैं।
किसान ने की थी गंभीर शिकायत (Sarangarh SDM)
किसान डबल सिंह चौधरी ने बताया था कि रंगाडीह गांव में कुल खसरा नंबर 23 के तहत 4.568 हेक्टेयर भूमि दर्ज है, जबकि वर्तमान में खसरा नंबर 19 और रकबा 3.685 हेक्टेयर ही ऑनलाइन दर्ज है।
शेष रकबा 0.883 हेक्टेयर और ग्राम गौरडीह में खसरा नंबर 314/2 के तहत 1.611 हेक्टेयर बंटवारा सूची में दर्ज है। लेकिन हल्का पटवारी द्वारा केवल 0.442 हेक्टेयर ही भूमि दर्ज की गई थी।
इस त्रुटि को सुधारने के लिए जब किसान ने पटवारी से संपर्क किया, तो पटवारी ने 45 हजार रुपये की घूस की मांग की। किसान ने इसकी शिकायत एसडीएम से की, जिसके बाद एसडीएम ने तत्काल पटवारी को निलंबित कर दिया था।
एसडीएम की कार्रवाई, फिर भी समाधान न हुआ (Sarangarh SDM)
एसडीएम (Sarangarh SDM) की कार्रवाई के बावजूद किसान को राहत नहीं मिली है। उनकी समस्या का समाधान अब भी लंबित है। किसान ने कहा, “मैंने एसडीएम से कई बार शिकायत की, लेकिन अभी तक मेरा काम पूरा नहीं हुआ।
पटवारी की निलंबन के बाद भी संबंधित अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। धान बेचने के लिए कुछ ही दिन रह गए हैं, और मेरा रकबा सही नहीं दर्ज होने के कारण मुझे बड़ी मुश्किल हो रही है।”
प्रशासन की लापरवाही और धीमी कार्रवाई को लेकर भारी असंतोष है। किसानों का कहना है कि इस प्रकार की देरी से उनके आर्थिक हालात और खराब हो सकते हैं। वे समय पर अपनी फसल बेचने में असमर्थ होंगे और उन्हें बड़ा नुकसान हो सकता है।
किसान आंदोलन की चेतावनी (Sarangarh SDM)
किसानों ने प्रशासन से अपील की है कि उनकी समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए, अन्यथा वे आंदोलन का रुख करेंगे। किसान नेता ने कहा, “अगर जल्द ही हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता, तो हम मजबूरन सड़कों पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।”
कुल मिलाकर स्थिति चिंताजनक (Sarangarh SDM)
किसान डबल सिंह चौधरी की शिकायत पर एसडीएम (Sarangarh SDM) द्वारा पटवारी को निलंबित किए जाने के बावजूद तीन महीने बाद भी समस्या का समाधान न होना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। किसान अब भी बिना सही दस्तावेज के धान बेचने के लिए परेशान हैं।
प्रशासन को चाहिए कि वह किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करें, ताकि किसान अपनी फसल सही समय पर बेच सकें और उन्हें कोई नुकसान न हो।