Sarangarh News : छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के जिला शिक्षाधिकारी (Sarangarh Deo Transfer) एलपी पटेल को हटा दिया गया है। उन्हें डीईओ से सारंगढ़ ब्लाक ही ब्लाक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) बनाया गया है। वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदी के प्राचार्या विभावरी सिंह ठाकुर को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सारंगढ़-बिलाईगढ़ से प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ बनाया गया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा ने आदेश जारी किया है।
इसके अलावा सूरजपुर जिले के सूरजपुर ब्लाक शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्था भानूप्रताप चंद्राकर का स्थानांतरण करते हुए कबीरधाम जिले के बोडला विकासखंड अधिकारी के पद पद पदस्थ किया गया है। भानूप्रताप चंद्राकर के ट्रांसफर को प्रशासनिक आधार बताया गया है।