Sarangarh Deo Transfer : हटाए गए सारंगढ़ डीईओ, बनाए गए बीईओ, विभावरी सिंह बनीं डीईओ

Sarangarh News : छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के जिला शिक्षाधिकारी (Sarangarh Deo Transfer) एलपी पटेल को हटा दिया गया है। उन्हें डीईओ से सारंगढ़ ब्लाक ही ब्लाक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) बनाया गया है। वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदी के प्राचार्या विभावरी सिंह ठाकुर को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सारंगढ़-बिलाईगढ़ से प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ बनाया गया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा ने आदेश जारी किया है।

1252892 whatsapp image 2024 12 03 at 70335 pmइसके अलावा सूरजपुर जिले के सूरजपुर ब्लाक शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्था भानूप्रताप चंद्राकर का स्थानांतरण करते हुए कबीरधाम जिले के बोडला विकासखंड अधिकारी के पद पद पदस्थ किया गया है। भानूप्रताप चंद्राकर के ट्रांसफर को प्रशासनिक आधार बताया गया है।

1252891 whatsapp image 2024 12 03 at 70327 pm