Tuesday, October 15, 2024

Saraipali Chori : ताला नहीं टूटा तो 22 लाख से भरी अलमारी ही उठा ले गए चोर

Mahasamund News : महासमुंद जिले के सरायपाली में मंगलवार रात को एक कारोबारी के घर से जेवरात और कैश समेत करीब 22 लाख रुपए की चोरी (Saraipali Chori) हुई है। आलमारी का ताला नहीं तोड़ पाने पर चोर उसे उठा ले गए। जिसका घर से 200 मीटर दूर खेत में ताला टूटा मिला। घटना के वक्त पूरा परिवार सो रहा था।

ads1

सरायपाली (Saraipali Chori) के महलपारा वार्ड नंबर-3 निवासी कारोबारी राजेन्द्र रूगंटा (50) रात में खाना खाकर साढ़े 12 बजे पूरे परिवार के साथ सो गए थे। देर रात चोर मेन दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे। वहां एक आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 21 लाख रुपए की जेवरात चोरी कर ली। वहीं, दूसरे आलमारी का ताला नहीं टूटा तो चोर उस आलमारी को ही उठा कर ले गए।

राजेंद्र रूंगटा की पत्नी शिवानी रूंगटा 4 बजे बाथरूम जाने के लिए उठी, तो देखा बाथरूम के पास कमरे में रखा आलमारी का दरवाजा टूटा हुआ है। कमरे का सामान बिखरा पड़ा है। उसने तुरंत इसकी जानकारी पति को दी। उन्होंने देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला भी टूटा है। कमरे से आलमारी भी गायब थी। सुबह आलमारी घर से करीब 200 मीटर की दूरी मिली।

एक आलमारी (Saraipali Chori)  से सोने का कंठी माला 6 नग 5 तोला, सोने की चूड़ी 4 नग 7 तोला, सोने का चेन 2 नग 5 तोला, गले का सोने का सेटकाना का 4 तोला, सोने का पैडल 2 नग 2 तोला, सोने की अंगूठी 12 नग 4 तोला, सोने के कान की बाली 8 नग 5 तोला पुरानी इस्तेमाली कुल वजन 32 तोला शामिल है।

वहीं, चांदी का ग्लास 6 नग, चांदी का कटोरी 4 नग, चांदी का पायल 10 नग, चांदी का सिक्का 30-35 नग चांदी की पुरानी इस्तेमाली करीब 02 किलोग्राम और 4 लाख रूपए कैश, दूसरी आलमारी से सोने के 2 नग कान की बाली आधा तोला, एक किलो चांदी का पायल और पायजेब 1 किलोग्राम, 4 नग चांदी का पूजा गिलास 10 तोला, 8 हजार रुपये कैश कुल 21 लाख 88 हजार ज्वेलरी और कैश पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Most Popular