Tuesday, October 15, 2024

Sanju Samson : हार के बाद एक और तगड़ा झटका, संजू सैमसन पाए गए दोषी, BCCI ने सुना दी बड़ी सजा

Sanju Samson IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स (RR) को बुधवार को खेले गए IPL मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने 3 विकेट से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स (RR) को इस हार के बाद एक और बड़ा झटका लगा है. हार के गम के बीच राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन के लिए अचानक एक बुरी खबर सामने आ गई है.संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस मैच में 38 गेंदों में 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. संजू सैमसन ने 178.95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 2 छक्के उड़ाए थे.

ads1

संजू सैमसन पाए गए दोषी : संजू सैमसन को अपनी एक गलती की वजह से 12 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) पर आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. IPL 2024 सीजन में संजू सैमसन का यह पहला अपराध था. संजू सैमसन को स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने के बाद BCCI ने ये बड़ी सजा सुनाई है. राजस्थान रॉयल्स की टीम तय समय के अंदर अपने 20 ओवर पूरा करने में नाकाम रही थी.

BCCI ने सुना दी बड़ी सजा : राजस्थान रॉयल्स को स्लो ओवर रेट के चलते ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ IPL मैच के आखिरी ओवर में 4 की जगह 5 खिलाड़ी 30 गज के घेरे के अंदर रखने पड़े थे. आईपीएल ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा, ‘राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को 10 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता के तहत स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है. चूंकि स्लो ओवर रेट से संबंधित संजू सैमसन का यह सीजन का पहला अपराध था, इसलिए उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

अगली बार और बड़ा लगेगा जुर्माना : राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अगर फिर से स्लो ओवर रेट के लिए दोषी पाए जाते हैं तो उन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही टीम के बाकी खिलाड़ियों पर 6-6 लाख रुपये या मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया जाएगा.

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत दो बार और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल एक बार स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना झेल चुके हैं. नियमों के मुताबिक एक आईपीएल सीजन में 3 बार स्लो ओवर रेट के लिए दोषी पाए जाने पर कप्तान पर 30 लाख रुपए जुर्माने के अलावा एक आईपीएल मैच का बैन लगाया जाएगा. वहीं, इम्पैक्ट प्लेयर समेत प्लेइंग इलेवन के अन्य खिलाड़ियों पर 12-12 लाख रुपए या मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया जाएगा.

 

 

 

 

 

 

 

 

Most Popular