Thursday, November 21, 2024

Sachin Tendulkar : बीसीसीआई क्रिकेट के भगवान ‘सचिन’ को IPL नीलामी में नहीं लगवा पायी बोली!

Happy Birthday Sachin Tendulkar : क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के लिए आज (24 अप्रैल) का दिन बेहद खास है. सचिन आज 51 साल के हो गए हैं. वो 100 शतक जड़ने और 200 टेस्ट मैच खेलने वाले दुन‍िया के एकमात्र ख‍िलाड़ी हैं. सचिन के क्रीज पर आते ही गेंदबाजों में खौफ का माहौल हो जाता था.

ads1

 

इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम करने के बाद सचिन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी जमकर धूम मचाई. आईपीएल का पहला सीजन 2008 में हुआ था. इसके जनक ललित मोदी को माना जाता है.

 

IPL का फॉर्मेट ही कुछ ऐसा रखा गया कि इसमें हर एक खिलाड़ी की नीलामी होती है. फ्रेंचाइजी अपने मनपसंद प्लेयर को टीम में शामिल करने के लिए बढ़-चढ़कर बोली लगाती हैं. मगर यही एक वजह थी कि IPL शुरू होने से पहले ही ललित मोदी और BCCI के मन में एक डर बैठ गया था.

 

यह डर था क्रिकेट के भगवान सचिन और बाकी दिग्गज खिलाड़ियों की बोली कैसे लगाएंगे? सभी के मन में यह डर था की कहीं इनकी बोली लगने से क्रिकेट को धर्म मानने वाले फैन्स नाराज ना हो जाएं. यही एक बात ने सभी की टेंशन बढ़ा दी थी.

 

मगर एक बार फिर ललित मोदी सामने आए और उन्होंने एक धांसू तोड़ निकाला. उन्होंने एक सुझाव दिया कि सचिन (Sachin Tendulkar) समेत कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को ऑक्शन में ही ना भेजा जाए. यह बात बीसीसीआई अधिकारियों को भी पसंद आई और इसको मंजूरी मिल गई.

 

इस तरह आईपीएल की सबसे बड़ी टेंशन दूर हुई. इसके बाद 5 खिलाड़ियों को मार्की प्लेयर बनाया गया. मतलब इन्हें पहले ही कुछ फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल कर लेंगी. यह 5 खिलाड़ी सचिन, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह रहे.

 

सचिन को मुंबई इंडियंस, सौरव गांगुली को कोलकाता नाइट राइडर्स, सहवाग को दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), राहुल द्रविड़ को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और युवराज को किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने साइन किया. जबकि महेंद्र सिंह धोनी समेत बाकी खिलाड़ियों को नीलामी में जाने का फैसला किया था.

 

सचिन (Sachin Tendulkar) को मुंबई ने पहले ही सीजन में साइन किया. इसके लिए फ्रेंचाइजी ने मास्टर ब्लास्टर को एक सीजन के लिए 4 करोड़ 48 लाख 50 हजार रुपये फीस दी. 2010 सीजन तक सचिन की फीस यही रही. इसके बाद उनकी फीस बढ़ाकर 8 करोड़ 28 लाख रुपये कर दी गई. सचिन ने 2013 सीजन के बाद आईपीएल से संन्यास ले लिया था. सचिन IPL में सिर्फ मुंबई के लिए खेले.

 

जबकि नीलामी में धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था. इसके लिए फ्रेंचाइजी को 1.5 मिलियन डॉलर की बोली लगानी पड़ी थी, जो उस वक्त रुपयों के हिसाब से 6 करोड़ रुपये थे. पहले सीजन में हर एक फ्रेंचाइजी को ऑक्शन में अपने सभी खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 20 करोड़ रुपये मिले थे.

 

664 इंटरनेशनल मैचों में 34,357 रन बनाए : सचिन तेंदुलकर ने 664 इंटरनेशनल मैचों में रिकॉर्ड 34 हजार 357 रन बनाए. इस दौरान सचिन के बल्ले से 100 शतक और 164 अर्धशतक निकले. सचिन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 201 विकेट अपने नाम किए. साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े में  टेस्ट मुकाबले के बाद उन्होंने अपने शानदार करियर पर विराम लगाने की घोषणा की थी.

सचिन का क्रिकेट करियर

फॉर्मेट मैच रन शतक दोहरा शतक फिफ्टी
टेस्ट 200 15921 51 6 68
वनडे 463 18426 49 1 96
टी-20 इंटरनेशनल 1 10 0 0 00
IPL 78 2334 1 0 13

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular