Saturday, March 15, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sachin Holi In Raipur : सचिन की पिचकारी के आगे युवराज हो गए बेबस, रायपुर में जमकर सचिन ने खेली होली

Chhattisgarh Holi : शुक्रवार को छत्तीसगढ़ होली (Sachin Holi In Raipur ) के रंगों में रंगा हुआ था। लोग उत्साह के साथ इस त्योहार का जश्न मनाए। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने रायपुर में होली का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने युवराज सिंह समेत अपनी टीम मेट्स को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Holi In Raipur ) ने अपनी बल्लेबाजी के जरिए लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीता है। उन्होंने मैदान पर कई शानदार पारियां खेली हैं, लेकिन मैदान के बाहर भी उनकी मास्टर क्लास है। सचिन ने होली के दिन इस बात को साबित किया। उन्होंने सिक्सर किंग युवराज सिंह के साथ ऐसा खेल खेला कि यह पल हमेशा याद रहेगा।

सचिन ने अंबति रायडू और यूसुफ पठान के साथ होली का त्योहार धूमधाम से मनाया। ये सभी खिलाड़ी इंडियन मास्टर्स लीग (IML) में खेल रहे हैं, जहां भारत की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है।

सचिन (Sachin Holi In Raipur ) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह युवराज सिंह पर पानी डालते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि युवराज अपने कमरे में थे, जब सचिन ने दरवाजा खटखटाया।

जैसे ही युवराज बाहर आए, सचिन ने उन पर पानी फेंक दिया। इसके अलावा, सचिन ने अंबति रायडू और यूसुफ पठान के साथ रंग खेलकर होली का आनंद लिया। सचिन न केवल रन बनाने में माहिर हैं, बल्कि रंग खेलने में भी एक बेहतरीन खिलाड़ी साबित हुए हैं।

इंडिया मास्टर्स फाइनल में (Sachin Holi In Raipur )

इंडिया मास्टर्स की टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को एकतरफा अंदाज में 94 रनों से हराया। इंडिया मास्टर्स को पहले बल्लेबाजी करने का अवसर मिला, जिसमें कप्तान सचिन ने 42 रन और युवराज सिंह ने शानदार अर्धशतक की मदद से टीम को 220 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

हालांकि, अंबति रायडू (5) और पवन नेगी (11) जल्दी आउट हो गए, लेकिन सचिन ने अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

युवराज सिंह ने मिडविकेट पर एक विशाल छक्का लगाकर अपनी पारी की शुरुआत की और फिर ब्राइस मैकगेन की एक ओवर में तीन छक्के जड़कर केवल 26 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। यूसुफ पठान ने भी लॉन्ग ऑन पर एक बड़ा छक्का लगाकर टीम को 18 ओवर में 199 रन तक पहुंचाया।

जवाब में, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही. विनय कुमार ने पावरप्ले के दौरान शेन वॉटसन (5) और शॉन मार्श (21) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया की टीम को पीछे धकेल दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार विकेट गंवाती रही और आखिर में वो 94 रन से मैच हार गए.

Most Popular