Friday, November 22, 2024

Ruturaj Gaikwad : 56 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक… शिवम ने लगाई गेंदबाजों की क्लास

CSK Vs LSG : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीमें आमने-सामने हैं. यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

ads1

चेन्नई टीम ने 4 विकेट गंवाकर 210 रन बनाए. सीएसके के लिए कप्तान ऋतुराज ने 60 गेंदों पर नाबाद 108 रनों की पारी खेली. उन्होंने 56 गेंदों पर शतक बनाया. इस पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं शिवम दुबे ने एक बार फिर ताबड़तोड़ पारी खेली. दुबे ने मात्र 27 गेंदों में 66 रन बनाए. इसमें 7 छक्के और 3 चौके लगाए.

 

इस सीजन में चेन्नई और लखनऊ के बीच यह दूसरा मुकाबला है. साथ ही दोनों टीमों ने अपना पिछला मुकाबला भी एकदूसरे के खिलाफ शुक्रवार (19 अप्रैल) को ही खेला था. लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में केएल राहुल की कप्तानी वाली LSG टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी.

चेन्नई चौथे और लखनऊ पांचवें नंबर पर काबिजअब यह मुकाबला चेन्नई अपने घर में खेल रही है. ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई टीम इस मैच को जीतकर लखनऊ से बदला पूरा करने के इरादे से उतरी है.

बता दें कि चेन्नई और लखनऊ दोनों टीमों ने अब तक 7 में से 4 मैच जीते हैं. ऐसे में पॉइंट्स टेबल में भी चेन्नई बेहतरीन नेट रनरेट के चलते चौथे नंबर पर काबिज है. जबकि लखनऊ टीम ठीक उसके बाद पांचवें नंबर पर है.

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular