Wednesday, October 16, 2024

RR vs GT : 11 गेंदों में 24 रन, राश‍िद का धूम-धड़ाका, आखिरी गेंद का रोमांच…

RR vs GT, IPL 2024 : जब गुजरात टाइटन्स के ऑलराउंडर राश‍िद खान राजस्थान रॉयल्स (RR vs GT) के ख‍िलाफ जयपुर के सवाई मानस‍िंह स्टेडियम में बल्लेबाजी करने के लिए आए तो संजू सैमसन एंड कंपनी के चेहरे पर खुशी थी, उस समय गुजरात के शाहरुख खान आउट होकर वापस लौट रहे थे, ऐसा लगा राजस्थान रॉयल्स की वापसी हो गई है.

ads1

सब कुछ संजू सैमसन को ‘अंडर-कंट्रोल’ लग रहा था, पर यहीं से करामाती खान यानी राश‍िद खान का गेम शुरू हुआ. राश‍िद जब क्रीज पर उतरे तो गुजरात टाइटन्स (RR vs GT) को 15 गेंदों (ढाई ओवर = 2.3 ओवर्स) में 40 रन चाहिए थे. राश‍िद खान ने बेहद जरूरी समय पर 11 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली, बाकी रन दूसरे छोर से बने. इस तरह राश‍िद ने अपनी टीम की बड़ी जीत दिला दी. विन‍िंग शॉट भी राश‍िद खान ने जड़ा. राश‍िद ने मैच में एक व‍िकेट भी झटका, वह ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे.

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 196/3, का स्कोर 20 ओवर में खड़ा किया. राजस्थान के रियान पराग ने एक बार फिर इस आईपीएल में बल्ले की धार दिखाई. उन्होंने 76 रन 48  गेंदो में जड़े. वहीं कप्तान संजू सैमसन ने भी 38 गेंदों पर 68 रनों की नॉटआउट पारी खेली.

रनचेज करने उतरी गुजरात (RR vs GT) ने संतुल‍ित शुरुआत की. गिल और सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 64 जोड़े. गिल ने 44 गेंदों पर 72 और सुदर्शन ने 29 गेंदों पर 35 रन बनाए. एक ओर गिल टिके हुए थे, दूसरी तरफ गुजरात के लगातार विकेट गिर रहे थे. जब गिल आउट हुए तो गुजरात का स्कोर 5-133 था. यहां से गिल एंड कंपनी को 28 गेंदों पर 64 रन चाहिए थे. कुछ देर बाद शाहरुख खान भी 8 गेंदों पर 14 रन जड़ने के बाद आउट हो गए. यहां से गुजरात को जीत के लिए 15 गेंदों पर 40 रन चाहिए थे.

राश‍िद खान जब क्रीज पर आए तो 15 गेंदों पर 40 रन गुजरात की टीम को चाहिए थे, राहुल तेवत‍िया 6 गेंदों पर 10 रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों ने पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया. इसके बाद 12 गेंदों पर गुजरात टाइटन्स को 35 रन चाहिए थे. कुलदीप सेन के 19वें ओवर में  राश‍िद खान और राहुल तेवत‍िया ने मिलकर 20 रन कूट दिए.

इसके बाद आख‍िरी की 6 गेंदों पर 15 रन चाहिए थे. कप्तान संजू ने 20वां ओवर आवेश खान को दिया. तेवत‍िया और राश‍िद ने जिस तरह इससे पहले वाले ओवर में कुलदीप सेन की धुनाई की लगा मैच गुजरात जीत सकती थी, डगआउट में बैठे आशीष नेहरा और कप्तान गिल के चेहरे पर एक कॉन्फ‍िडेंस दिख रहा था. आवेश ने पहली गेंद राश‍िद खान को फेंकी, इस पर चौका जड़ दिया. फ‍िर अगली गेंद पर राश‍िद ने 2 रन बनाए, ओवर की तीसरी गेंद राश‍िद के बल्ले का बाहरी किनारा लगकर बाउंड्री लाइन की ओर चली गई.

अब गुजरात को जीत के लिए 3 गेंदों पर 5 रन चाहिए थे. राश‍िद ने इसके बाद 20वें ओवर की चौथी गेंद 1 रन लिया और स्ट्राइक तेवत‍िया के पास चली गई. इसके बाद गुजरात को 2 गेदों पर 4 रन चाहिए थे. तेवत‍िया ने पांचवीं गेंद पर 2 रन लिए लेकिन वो रन आउट हो गए. अब आख‍िरी गेंद फेस करने की जिम्मेदारी राश‍िद खान के जिम्मे आ गई. जहां इस अफगानी ख‍िलाड़ी ने चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी.

 

Most Popular