Rojgar Mela : बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 500 से अधिक पदों पर सीधी भर्ती, हजारों में सैलेरी

0
131
Rojgar Mela: Golden opportunity for unemployed youth, direct recruitment on more than 500 posts, salary in thousands
rojgar_mela

Job In Balodabazar : बेरोजगार युवाओं के लिए चेहरों पर मुस्कान लाने वाली खबर है। युवा बेरोजगारों के लिए 29 जुलाई को बलौदबााजार में रोजगार मेला (Rojgar Mela) का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत निजी क्षेत्र की कई कंपनियां इस मेले में आ रही हैं। जो 500 युवाओं को अलग-अलग पदों पर रोजगार देंगी। वेतन की बात करें तो 10 हजार से लेकर 18 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 29 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्लेसमेन्ट कैम्प सुबह 11 बजे से तीन बजे तक आयोजित होगा।

जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा भगत ने बताया कि अनुभव शून्य से पांच वर्ष, कार्यक्षेत्र रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ होगा। इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण, पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. 07727- 222143 में सम्पर्क कर सकते हैं।

रोजगार मेला (Rojgar Mela) में नियोजक फायर सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट इन सुपेला भिलाई द्वारा फायर मेन 20 पद, योग्यता डिप्लोमा फायर सेफ्टी उत्तीर्ण, सेक्यूरिटी सुपरवाइजर 50 पद, योग्यता स्नातक उत्तीर्ण, ड्रायवर 10 पद, योग्यता दसवी उत्तीर्ण, हैवी लाइसेंस एवं अनुभव छह माह, सेक्यूरिटी गार्ड 150 पद योग्यता दसवी उत्तीर्ण, होम केयर टेकर सर्विसेस 100 पद, योग्यता दसवी उत्तीर्ण, उम्र 19 से 40 वर्ष एवं वेतन 10 हजार से 18 हजार रुपये पद के अनुसार देय होगा, कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ होगा।

एसबीआई लाइफ इश्योरेंस बलौदाबाजार द्वारा जीवन मित्र के 100 पद योग्यता दसवीं, बारहवीं उत्तीर्ण, उम्र 20 वर्ष, कमिशन बेस, डेवलोपमेंट मैनेजर पांच पद, योग्यता स्नातक उत्तीर्ण एवं दो वर्ष का अनुभव, उम्र 18 से 35 वर्ष एवं वेतन 18 हजार रुपये देय होगा, कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा।

अलर्ट प्लेसमेंट सर्विस द्वारा वाकिंग पार्टनर 25 पद योग्यता स्नातक उत्तीर्ण, मार्केटिंग 15 पद, योग्यता स्नातक उत्तीर्ण, एजेंट 60 पद, योग्यता बारहवीं एवं स्नातक उत्तीर्ण, सेक्युरिटी गार्ड 50 पद, योग्यता आठवी से स्नातक उत्तीर्ण, सर्वेयर 25 पद योग्यता बारहवी से उच्च शिक्षा उत्तीर्ण, कम्प्यूटर आपरेटर दो पद योग्यता स्नातक, उम्र 18 से 55 वर्ष, वेतन कमिशन बेस से 14 हजार पद के अनुसार देय होगा।