Rohit Sharma New Record : आईपीएल 2024 के 33वें मैच में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने हैं। ये मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच की शुरुआत होते ही मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है। उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया हो जो इससे पहले सिर्फ एमएस धोनी ही कर सके थे।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ी हैं। उन्होंने 6 बार आईपीएल का खिताब जीता है। वह साल 2008 से आईपीएल में खेल रहे हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला जा रहा मुकाबला रोहित शर्मा के आईपीएल करियर का 250वां मैच। आईपीएल में रोहित शर्मा के अलावा सिर्फ एमएस धोनी की इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में 250 मुकाबले खेले हैं। धोनी आईपीएल में अभी तक 256 मैच खेल चुके हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
- एमएस धोनी – 256 मैच
- रोहित शर्मा – 250 मैच
- दिनेश कार्तिक – 249 मैच
- विराट कोहली – 244 मैच
- रवींद्र जडेजा – 232 मैच
रोहित शर्मा का आईपीएल करियर
रोहित शर्मा ने आईपीएल में अभी तक 30.10 की औसत से 6472 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 131.22 की स्ट्राइक रेट से 42 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने आईपीएल के इस सीजन में 6 मैचों में 52.20 की औसत से 261 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक शामिल है।