Thursday, December 5, 2024

Road Accident : पिकअप-डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत, एक ही परिवार के 10 लोगाें की मौत

नेशनल डेस्क। यूपी के मुरादाबाद के दलपतपुर-काशीपुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. पिकअप वाहन और डीसीएम की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत हो गई है. 13 लोग घायल हुए हैं. सभी को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि भांजी की शादी में परिवार भात देने के लिए निकला था. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी और अन्य अधिकारी घायलों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे.  जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के दलपत पुर-काशीपुर हाइवे हाइवे पर खेरखाते गांव के पास डीसीएम वाहन (लोडिंग वाहन) और पिकअप वाहन की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इसके बाद डीसीएम वाहन पिकअपन पर पलट गया. घटना में पिकअप सवार दोनों वाहनों के नीचे दब गए. इस घटना में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 13 लोग गंभीर घायल हुए हैं. मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और अन्य लोगों ने वाहनों के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और इलाजे के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया.  

ads1

 

 

 

मृतकों के नाम 

  • आसिफा (40वर्ष)
  • हनीफा (42 वर्ष)
  • आलम (36 वर्ष)
  • दानिया (14 वर्ष)
  • बिलाल (3 वर्ष)
  • जुबैर (45 वर्ष)
  • मुनीजा (18 वर्ष)
  • हुकूमत  (60 वर्ष)
  • मुसर्रका (25 वर्ष)
  • बुशरा (7 वर्ष)
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular