Retired Ias Wife Murdered : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया. यहां एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी (Retired Ias House loot) के घर दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटपाट की.
वहीं विरोध करने पर अधिकारी की पत्नी की गला रेतकर हत्या (Retired Ias House loot) कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
दरअसल, रायबरेली समेत कई जिलों में डीएम और इलाहाबाद में मंडलायुक्त रह चुके रिटायर्ड आईएएस अधिकारी डीएन दुबे लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-22 में रहते हैं.
शनिवार सुबह जब वह गोल्फ खेलकर वापस लौटे तो घर में सब सामान बिखरा हुआ था. वहीं उनकी पत्नी मोहिनी का शव फर्श पर खून से लथपथ पड़ा था. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.