IPL 2024 RCB vs SRH : पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Rcb Vs Srh ) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में रनों के अंबार पर अंबार लगाए जा रही है. इस सीजन में उसने दूसरी बार IPL इतिहास के सबसे बड़े रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा है.
सनराइजर्स ने सोमवार (15 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को उसके घरेलू एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 25 रनों से करारी शिकस्त दी है. मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी को 287 रनों का ऐतिहासिक टारगेट मिला था.
इसके जवाब में विराट कोहली की आरसीबी टीम 7 विकेट गंवाकर 262 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. टीम के लिए दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान डु प्लेसिस ने 28 गेंदों पर 62 रन और विराट कोहली ने 20 गेंदों पर 42 रन बनाए. मगर कोई भी टीम को जीत नहीं दिला सका. हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए. जबकि मयंक मार्कंडेय ने 2 और टी नटराजन ने 1 विकेट लिया.
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स ने धांसू शुरुआत की और 3 विकेट गंवाकर 287 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. यह IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर हो गया है. इससे पहले हैदराबाद टीम ने इसी सीजन में ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रनों का ऐतिहासिक स्कोर बनाया था. अब उसने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Abdul Samad in the house now 😎
Flurry of sixes at the Chinnaswamy 💥
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #RCBvSRH pic.twitter.com/eWFCtZ5Usq
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2024