Friday, November 22, 2024

Rcb Vs Srh : हैदराबाद के विजयी रथ  पर लगा ब्रेक, आरसीबी के गेंदबाजों ने बरपाया कहर

Srh Vs Rcb Ipl 2024 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL-2024 में दूसरा मैच जीता है। टीम ने सीजन के 41वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 35 रन से हराया। बेंगलुरु (Rcb Vs Srh) सीजन में लगातार 6 मैच हारने के बाद जीती है, जबकि हैदराबाद ने लगातार 4 जीत के बाद कोई मुकाबला गंवाया है।

ads1

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 206 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन ही बना सकी।

RCB से विराट कोहली (51 रन) और रजत पाटीदार (50 रन) ने फिफ्टी जमाई। कैमरन ग्रीन ने 20 बॉल पर नाबाद 37 रन बनाया, जबकि कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 25 रन का योगदान दिया। जयदेव उनादकट ने 3 विकेट चटकाए।

कप्तान पैट कमिंस, टी नटराजन और मयंक मारकंडे को एक-एक विकेट मिला। SRH से शाहबाज अहमद ने 40 रन की नाबाद पारी खेली। कप्तान पैट कमिंस और अभिषेक शर्मा ने एक समान 31-31 रन बनाए। डेब्यू कर रहे स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा और कैमरन ग्रीन को 2-2 विकेट मिले।

RCB ने इस जीत के साथ 9 मैचों में 2 जीत के साथ पंजाब किंग्स (Rcb Vs Srh) के बराबर 4 पॉइंट्स कर लिए है। पंजाब के 8 मैच में 2 जीत के साथ 4 पॉइंट्स है। हालांकि, खराब रनरेट के कारण RCB टेबल में आखिरी पायदान पर बना हुआ है। दूसरी ओर SRH 10 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर ही हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular