RCB vs KKR Updates : इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की धमाकेदार आगाज हो चुका है। हर एक एक से बढ़कर एक हाई-स्कोरिंग और रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के दसवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) की टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने थीं।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता की टीम ने आरसीबी को सात विकटों से मात देकर अपना लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इसके साथ ही इस सीजन में पहली बार किसी होम टीम को मेहमान टीम के हाथों हार झेलनी पड़ी। कोलकाता की इस जीत में वेंकटेश अय्यर (50 रन) और सुनील नारायण (47 रन और 1 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि आरसीबी के लिए विराट कोहली (नाबाद 83 रन) की शानदार पारी बेकार गई।
Venkatesh F-IYER 🔥🔥
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/2EeUvGTR8J
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
मुकाबले की शुरुआत में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs KKR) की शुरुआत खराब रही। टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (8 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन विराट कोहली ने एक के बाद एक कैमरन ग्रीन (33 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (28 रन) के साथ शानदार साझेदारी निभाकर आरसीबी के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया।
जबकि अंतिम ओवरों में दिनेश कार्तिक (20 रन) के साथ आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में टीम को 182 रनों के बड़े टोटल तक पहुंचाया। विराट कोहली ने 59 गेंदों में 83 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि कोलकाता की ओर से हर्षित राणा ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए।
An effortless maximum to bring 💯 sixes in IPL for @KKRiders Captain Shreyas Iyer 😎
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #RCBvKKR | @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/vhPsh9HNG1
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
लक्ष्य का पीछा करने उतरे कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। सुनील नारायण (47 रन) और फिल सॉल्ट (30 रन) की ओपनिंग जोड़ी ने पहली ही गेंद से आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए शानदार साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए टीम को सौ रनों के करीब पहुंचाया।
𝐃𝐊 🤝𝐕𝐊
The @RCBTweets batters flourish with high octane maximums💥
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱
Match Updates ▶️ https://t.co/CJLmcs7aNa #TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/t112XqH29R
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
लेकिन पावरप्ले के बाद दोनों बल्लेबाज एक साथ पवेलियन लौट गए। इसके बाद वेंकटेश अय्यर (50 रन) ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम को लक्ष्य के करीेब पहुंचाया। जबकि वेंकटेश के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान अय्यर (नाबाद 39 रन) ने तीन ओवर शेष रहते मुकाबले को खत्म किया।