Raveena Tandon : रेड साड़ी में रवीना टंडन का ग्लैमरस अवतार देख फैंस हुए मदहोश

Raveena Tandon Hot Pics : 90 के दशक की दिग्गज अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) सोशल मीडिया पर हमेशा ही अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस लुक के कारण छाई रहती हैं. आए दिन वह अपनी स्टाइलिश तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस को दीवाना बना देती हैं. Preview

हाल ही में, रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह लाल रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. Preview

इन तस्वीरों में रवीना ने लाल रंग की ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनी हुई है और उन्होंने अपने बालों को बांध रखा है.

Previewरवीना इन तस्वीरों में अलग-अलग पोज दे रही हैं और अपनी दिलकश अदाओं से फैंस को मोह रही हैं.

Preview

Preview

Previewलास्ट नाइट मुंबई में ELLE Sustainability Awards 2024 में सितारे बन ठनकर पहुंचे. किसी ने साड़ी में ग्लैमरस अवतार दिखाया तो कोई छोटे कपड़ों में तड़का लगाता नजर आया. लेकिन इन सब पर 49 साल की रवीना टंडन ने अपने लुक से ऐसा कहर ढाया कि फोटोज आग लगा रही हैं.

Preview

रवीना इस मौके पर मरून कलर की पारदर्शी साड़ी में पहुंचीं. एक्ट्रेस की ये साड़ी तो काफी सिंपल थी लेकिन देखने में काफी स्टाइलिश लगी. इस साड़ी को पहनकर रवीना ने जैसे इस अवॉर्ड फंक्शन में एंट्री मारी तो सभी का दिल धड़का गईं.Previewएक्ट्रेस की ये साड़ी काफी ज्यादा पारदर्शी है. जिसकी वजह से पल्लू के पीछे से उनका किलर ब्लाउज कैमरे में साफ कैद हुआ. जरा गौर से देखिए रवीना की ये तस्वीर.Preview

रवीना (Raveena Tandon) ने इस ट्रांसपेरेंट्स साड़ी के साथ फ्रंट साइड से हॉरिजेंटल ब्लाउज रेड कलर का पहना. ये ब्लाउज ना केवल फ्रंट साइट से ट्यूब टॉप लुक वाला है बल्कि पीछे की ओर से भी कई डोरियों से बंधा हुआ है.

https://www.instagram.com/reel/C6NnoweRp2e/

रवीना ने इस रिवीलिंग ब्लाउज के साथ साड़ी के पल्लू को कंधे पर डाला और ऐसे पोज दिए फोटोज ने फैंस के होश ही उड़ा दिए. एक्ट्रेस का ये ब्लाउज इतना ज्यादा ग्लैमरस है कि उनके लुक में को देखकर लोगों की निगाहें सिर्फ एक ही जगह अटक रही हैं.

https://www.instagram.com/p/C5-OtbUhr5F/

रवीना टंडन इस साड़ी और ब्लाउज के साथ अपने हेयर स्टाइल को भी डिफरेंट ट्राई किया. बालों को बन बनाया और सटल मेकअप के साथ सुर्ख लिपस्टिक लगाई. एक्ट्रेस का ये किलर लुक इस इवेंट में सारी लाइमलाइट ले गया.

https://www.instagram.com/p/C5DtWDrNljb/