Ramayan On Ishara : टीवी का सबसे पॉपुलर सीरियल रामायण हर किसी का फेवरेट रहा है. 90 के दशक के बच्चों का बचपन इसी सीरियल को देखते हुए बीता है. रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की ‘रामायण’ (Ramayan On Ishara ) आज भी हर किसी का फेवरेट शो है. दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले इस शो की दीवानगी आज भी उसी तरह है जैसे उस जमाने में हुआ करती थी. इस बीच दर्शकों के लिए खुशखबरी सामने आई है.
रामानंद सागार की रामायण एक बार फिर टीवी पर लौट रही है. 1987 में आए इस शो को एक बार फिर टेलीकास्ट करने का ऐलान किया गया है. यह लोकप्रिय शो इशारा टीवी पर लौट रहा है. दर्शक 1 मई यानी बुधवार से प्रतिदिन रात 8 बजे इशारा टीवी पर रामायण का आनंद ले सकेंगे.
महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने X पर किए एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “भगवान श्री राम की पावन कथा रामायण का प्रसारण 1 मई से इशारा चैनल पर. घर बैठे रामानंद सागर की रामकथा का आनंद लें और भक्ति में रम जाएं.”
गौरतलब है कि साल 1987 में यह सीरियल प्रसारित हुआ था, जो एक बार फिर से दर्शकों के बीच लौट रहा है. इस शो में अरुण गोविल ने श्रीराम, दीपिका चिखलिया ने माता सीता और सुनील लहरी ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था. ये शो पहली बार साल 1987 में दुरदर्शन पर शुरू हुआ था. शो के हर किरदार को आज भी लोग पसंद करते हैं. इतना ही नहीं अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को आज भी लोग भगवान के रूप में ही देखते हैं.
https://x.com/anandmahindra/status/1785197193713815971