Ramanujganj News : भगवान शिव का प्रिय माह सावन 22 जुलाई सोमवार से शुरू हो रहा है। इस बार श्रावण मास में 5 सावन सोमवार है। सावन सोमवार के साथ ही भोले बाबा के भक्तों का बैजनाथ धाम यात्रा की शुरू हो जाएगी। ज्योतिर्लिंग के रूप में विराजमान बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करने के लिए झारखंड के देवघर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ता है। छत्तीसगढ़ राज्य के अंतिम छोर पर झारखंड सीमा के निकट स्थित छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से होकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में शिव भक्त बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा करते हैं।
ऐसे में बाबा के भक्तों को रामानुजगंज में रहने और खाने की दिक्कत नहीं होगी। श्रद्धालुओं को यहां निशुल्क रहने और खाने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए बुधवार को बैजनाथ धाम कांवरिया सेवा समिति की बैठक स्थानीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन में नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। कावरियों की निशुल्क भोजन एवं आवास योजना के लिए विस्तृत चर्चा की गई है।
कांवरियों की सेवा के लिए गठित बाबा बैजनाथ धाम कावरिया सेवा समिति की बैठक पंडित दीनदयाल मांगलिक भवन में कांवरिया सेवा समिति के संयोजक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल की अध्यक्षता में तथा समिति के पदाधिकारी गणमान्य नागरिकों की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में सर्व सम्मति से इस वर्ष पुनः कांवरियों की सेवा करने का निर्णय लिया गया।
नगर वासियों ने एक स्वर में कहा कि यह पूरे रामानुजगंज के लिए सौभाग्य की बात है कि सावन मास के पवित्र दिनों में बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं के सेवा का मौका हम नगर वासियों को मिल रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि बीते वर्ष में सभी पार्षदों एवं नगर वासियों के सहयोग से सावन मास में कावरियों की सेवा करने का पावन कार्य रामानुजगंज में शुरू किया गया था जिसकी सभी ने सराहना की और इसमें हमारे शहर का गौरव बढ़ा इस वर्ष में भी सभी के सहयोग से निशुल्क जलपान चिकित्सा एवं आवास की व्यवस्था की जा रही है।
समिति की बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागीता देने की बात कही है। बैठक में मुख्य रूप से सुभाष केसरी, एसपी निगम, टीआर शर्मा, अशोक केसरी, रामाशंकर दूबे, आरएस तिवारी, अजय केसरी, अजय गुप्ता, पार्षद मुकेश जायसवाल, प्रमोद कश्यप, विजय रावत, अनूप कश्यप, पवन गुप्ता, बबन सिंह, राज किशोर पाल, महेश अग्रवाल, जगरनाथ गुप्ता, रामध्यान गुप्ता, बहादुर सिंह, पारस ठाकुर, विनोद राहगीर, अनिल पासवान, विपुल सिंह, रामाशीष मेहता, संजय कश्यप, आशीष गुप्ता, निशांत गुप्ता, ललन पासवान, ओम गुप्ता, चंदन गुप्ता, राजेश सोनी अनिल कुशवाहा, अनिल प्रजापति सहित बड़ी संख्या में शिव भक्त उपस्थित थे।