Rajya Sabha Chunav 2024 : भारतीय जनता पार्टी ने आगामी राज्यसभा चुनाव 2024 (Rajya Sabha Elections 2024) के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस दूसरी लिस्ट में पार्टी की ओर से कुल पांच उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं। इसमें मध्यप्रदेश से केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन सहित माया नारोलिया, उमेश नाथ महाराज और बंसी लाला गुर्जर का नाम शामिल है। जबकि ओडिशा से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को उम्मीदवार बनाया गया है।
राज्यसभा (Rajya Sabha Elections 2024) के लिए इस बार भाजपा ने पुराने सांसदों को मौका नहीं दिया है। अश्विनी वैष्णव और सुधांशु त्रिवेदी जैसे कुछ उम्मीदवारों को छोड़ दें तो अन्य सभी नए चेहरे हैं। हालांकि, यह सभी नेता राज्यसभा उम्मीदवार के लिए नए चेहरे हैं। लेकिन वह लंबे समय से संगठन से जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही सभी उम्मीदवारों को राजनीति का लंबा अनुभव भी है।
मध्यप्रदेश से राज्यसभा (Rajya Sabha Elections 2024) उम्मीदवार के लिए घोषित किए गए चार नामों में से अश्विनी वैष्णव को छोड़कर सभी नए चेहरे हैं। इसमें भाजपा के किसान मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंसीलाल गर्जर और प्रदेश की महिला मोर्चे की अध्यक्ष रह चुकी माया नारोलिया का नाम शामिल है। इसके अलावा संत उमेश नाथ महाराज के प्रदेश में बड़ी संख्या में अनुयायी हैं।
रिपोर्ट्स की माने तो भाजपा यह चाहती है कि इस बार राज्यसभा के लिए ज्यादा से ज्यादा नए चेहरों को मौका दिया जाए। जबकि पुराने स्थापित नेताओं को लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा जाए। इसके जरिए पार्टी मुश्किल सीटों पर आसानी से जीत पाने की प्लानिंग बना रही है। यही वजह है कि पार्टी ने कई दिग्गज नेताओं को भी राज्यसभा चुनाव के लिए दोबारा मौका नहीं दिया है।