Raipur News : रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट (RAIPUR SOUTH SEAT) के लिए कल मतदान होगा. मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी की ओर से सुनील सोनी मैदान में हैं. कांग्रेस ने इस बार मुकाबले में अपने युवा और तेज तर्रार नेता आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है. कल होने वाले मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरु होगा. शाम छह बजे तक मतदान किया जाएगा.
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर मतदान के लिए कुल 253 मुख्य मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कुल 2 लाख 71 हजार 169 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसमें में 1 लाख 33 हजार 800 पुरुष वोटर शामिल हैं. महिला वोटरों की संख्या कुल 1 लाख 37 हजार 317 है. थर्ड जेंडर के 52 मतदाता भी यहां वोट डालेंगे. मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं जहां वोटर वोट कास्ट करने के बाद अपनी सेल्फी ले सकते हैं.
बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद सीट हुई खाली (RAIPUR SOUTH SEAT)
विधानसभा चुनाव में बीजेपी के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल यहां से रिकार्ड वोटों से जीते. लोकसभा चुनाव में बीजेपी आलाकमान ने बृजमोहन अग्रवाल को मैदान में उतार दिया. सांसद का चुनाव भी बृजमोहन अग्रवाल जीत गए. उनके जीतते ही ये सीट खाली हो गई. अब इस सीट से कांग्रेस के पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष आकाश शर्मा अपना भाग्य आजमा रहे हैं. आकाश शर्मा का मुकाबला बीजेपी के दिग्गज नेता सुनील सोनी से है. सोनी रायपुर के मेयर और पूर्व सांसद भी रह चुके हैं.