Saturday, February 22, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Raipur Robbery Case : आर्मी ड्रेस में आए 5 डकैत, पिस्टल तानकर कहा – घर बम से उड़ा देंगे और 60 लाख लेकर फरार

Raipur News : नगरीय निकाय चुनाव के दौरान राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े सनसनीखेज डकैती (Raipur Robbery Case) की वारदात सामने आई है। खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर में सिर्फ 20 मिनट के भीतर 5 डकैतों ने 60 लाख रुपये लूट लिए।

डकैतों ने आर्मी की वर्दी पहन रखी थी और पिस्टल दिखाकर घर में मौजूद बुजुर्गों को बंधक बना लिया। वारदात के दौरान उन्होंने धमकी दी, “अगर हल्ला किया तो घर बम से उड़ा देंगे!”

कैसे हुई डकैती (Raipur Robbery Case)

घटना दोपहर 2:47 बजे हुई जब एक सफेद रिट्ज कार में 4 पुरुष और 1 महिला पहुंचे। इनमें से 2 डकैत आर्मी ड्रेस में थे, जबकि बाकी काले-सफेद कपड़ों में थे। सभी के चेहरे ढके हुए थे।

जैसे ही डकैत घर के अंदर घुसे, उन्होंने वहां मौजूद मनोहर वेल्लू (70), प्रेम वेल्लू (71) और रजनी वेल्लू (67) को पिस्टल की नोक पर बंधक बना लिया। डकैतों ने कहा – “तुमने पुलिस में शिकायत की थी, हम आ गए!”

घर में घुसते ही डकैतों ने मनोहर से कहा, “तुमने पुलिस में शिकायत की थी, अब हम आ गए हैं!” मनोहर और उनके परिवार ने किसी भी शिकायत से इनकार किया, लेकिन डकैत अंदर ही बने रहे। कुछ मिनट बाद एक डकैत बाहर आया और इशारा कर कार में बैठी महिला को भी अंदर बुला लिया।

बुजुर्गों को बंधक बनाकर लूटपाट (Raipur Robbery Case)

घरवालों को जब डकैतों की मंशा का एहसास हुआ, तो उन्होंने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन डकैतों ने पिस्टल दिखाकर धमका दिया। मनोहर वेल्लू के मुंह पर टेप चिपका दिया गया और उनके हाथ-पैर बांध दिए गए।

उनकी दोनों बहनों को भी पिस्टल की नोक पर डराकर चुप करा दिया गया। इसके बाद डकैतों ने घर की अलमारी में रखे 60 लाख रुपये लूट लिए और उसी हालत में परिवार को छोड़कर फरार हो गए।

कैसे जुटाई थी इतनी रकम (Raipur Robbery Case)

बताया जा रहा है कि मनोहर वेल्लू ने हाल ही में अपनी पुश्तैनी जमीन बेची थी, जिससे उन्हें 60 लाख रुपये नकद मिले थे। यह रकम उन्होंने घर की अलमारी में रखी थी। डकैतों को इस पैसे की पहले से ही जानकारी थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी जानकार ने ही डकैती की साजिश रची हो सकती है।

CCTV में कैद हुए डकैत (Raipur Robbery Case)

वारदात के बाद जब पुलिस को सूचना मिली, तो क्राइम ब्रांच और खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि 4 डकैत और 1 महिला पूरी वारदात में शामिल थे। CCTV फुटेज में 4 डकैत कार से उतरते हुए दिखे हैं।

ASP संदीप मित्तल ने बताया कि, “घटना दोपहर 2 से 3 बजे के बीच हुई। हमें सूचना करीब 3:30 बजे मिली। डकैतों ने हथियार के दम पर लूट को अंजाम दिया। पीड़ित परिवार से पूछताछ की जा रही है और हर एंगल से जांच जारी है।”

डकैतों की तलाश में जुटी पुलिस (Raipur Robbery Case)

इस वारदात के बाद रायपुर पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि डकैतों को घर में रखे पैसे की जानकारी कैसे मिली? और कहीं यह किसी परिचित की मिलीभगत का मामला तो नहीं? रायपुर में चुनाव के बीच इस बड़ी डकैती ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक डकैतों को गिरफ्तार कर पाती है।

 

Most Popular