Raipur Bharat Vs Aus : आस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराकर भारत ने रायपुर में सीरीज पर किया कब्जा

0
105
Raipur Bharat Vs Aus

India Vs Australia T20 LIVE Score Raipur Update :  शुक्रवार 1 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम (Raipur Bharat Vs Aus) में खेले गए मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को हराया। इस जीत के साथ सीरीज पर भारत ने कब्जा जमा लिया है। पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Raipur Bharat Vs Aus) को चौथे टी-20 में 20 रन से हरा दिया है। इसी के साथ टीम ने सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल जीतने का वल्र्ड रिकॉर्ड बना लिया। भारत ने 136वां टी-20 जीता, टीम ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 135 टी-20 जीत है। रायपुर में चौथा टी-20 जीतने के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़ बना ली। पांचवां और आखिरी टी-20 तीन दिसंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा, इसे जीतने पर भी कंगारू टीम सीरीज नहीं जीत सकेगी।

 

रायुपर (Raipur Bharat Vs Aus) में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन ही बना सकी। भारत से रिंकू सिंह ने 46 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल ने 3 अहम विकेट लिए। 175 रन का टारगेट चेज करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने तेज शुरुआत की। जोश फि लिप और ट्रैविस हेड की जोड़ी ने पहले ओवर से 7 रन लेने के बाद मुकेश कुमार के पहले ओवर में 11 रन लिए।

 

इन दोनों ने दीपक चाहर के दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में 22 रन बना डाले। 3 ओवर में कंगारू टीम का स्कोर बिना नुकसान के 40 रन था। ऐसे में चौथा ओवर लेकर आए रवि बिश्नोई ने अपनी पहली ही बॉल पर सफलता दिलाई और जोश फि लिप्स को चलता किया। अगले ही ओवर में अक्षर पटेल ने ट्रैविस हेड को मुकेश कुमार के हाथों कैच कराया। पावरप्ले के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 52/2 रहा।

डेथ ओवर में 40 रन बनाने में गंवाए 5 विकेट : मिडिल ओवर में टीम इंडिया के लोअर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने रन बनाने का जिम्मा उठाया। 16 ओवर में टीम ने 4 विकेट पर 134 रन बना लिए थे। रिंकू सिंह और जितेश शर्मा क्रीज पर थे। यहां से लग रहा था कि टीम इंडिया का स्कोर 200 के करीब जाएगा, लेकिन भारतीय टीम ने आखिरी के चार ओवर में 40 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए। रिंकू सिंह 46 और जितेश शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए।

 

मिडिल ओवर्स में भारत ने गंवाए 3 विकेट : पावरप्ले में 50 रन बनाने के बाद टीम इंडिया ने 7 से 16 ओवर के बीच 3 विकेट गंवा दिए। इन 10 ओवरों में टीम 84 रन ही बना सकी। ओपनर यशस्वी के विकेट के बाद श्रेयस अय्यर 8 और सूर्यकुमार यादव 1 ही रन बनाकर आउट हो गए। रिंकू सिंह ने ऋ तुराज गायकवाड और जितेश शर्मा के साथ पार्टनरशिप कर टीम को 130 के पार पहुंचाया। गायकवाड 32 रन बनाकर आउट हुए।

 

पावरप्ले में टीम इंडिया ने 50 रन बनाए : पावरप्ले के पहले ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बॉलर आरोन हार्डी ने भारतीय ओपनर्स पर दबाव बनाया। उन्होंने पहले ओवर में कोई रन नहीं बनने दिया। टीम इंडिया का खाता लेग बाय के रन से खुला। उसके बाद जायसवाल और गायकवाड की जोड़ी ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। पावरप्ले में टीम इंडिया ने एक विकेट पर 50 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 37 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पावरप्ले की आखिरी बॉल पर आरोन हार्डी ने आउट किया।