Rain Alert Chhattisgarh : आसमान से आग बरसा रहे सूर्य देव की तपिश से तप रही धरती पर मंगलवार रात को बारिश (Rain Alert) की बूंदे राहत बन कर बरसी। हल्की बारिश के साथ ही चली तेज हवा ने मौसम में ठंडक कर घोल कर सबको राहत पहुंचाई। आज भी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आसमान से बरस रही ‘आग ‘ से तप रही धरती पर राहत बनकर ‘बारिश’ की बूंदे बरसेगी।
छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर संभाग के सभी जिलों में बारिश होगी। राजनांदगांव और कोंडागांव में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। मंगलवार को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बस्तर, समेत कई जिलों में बारिश हुई। अगले 24 घंटे में प्रदेश में तापमान में 4-6 डिग्री बढ़ोतरी के आसार हैं।
मौसम विभाग ने 28 अप्रैल तक अंधड़ चलने और गरज-चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिण इलाके में नमी आने और सिस्टम बनने की वजह से प्रदेश की कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। मंगलवार को रायपुर का अधिकतम पारा 38.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बुधवार को दिन का तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
इसलिए बदला मौसम : मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है। इस वजह से बूंदाबांदी और आंधी का दौर जारी है।
कब-कहां बारिश के आसार
- 24 अप्रैल : मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, राजनांदगांव, कोंडागांव और कांकेर जिले में बारिश के आसार हैं।
- 25 अप्रैल : धमतरी, गरियाबंद, बालोद, राजनांदगांव, कोडागांव, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर जिले में।
- 26 अप्रैल : कोरिया, पेंड्रा, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर में बारिश के आसार हैं।